Hardik Pandya ने फाइनल में पहुंचने का इन लोगों को दिया श्रेय, अपनी कप्तानी में मिली सफलता का भी खोला राज

Published - 24 May 2022, 06:49 PM

Hardik Pandya Post Match GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022

GT vs RR: हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने मंगलवार की रात को राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-1 में 7 विकेटों से मात देकर आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए उन्होंने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए थे, लिहाजा गुजरात को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए टाइटंस ने रोमांचक तरीके से 7 विकेट से जीत अपने नाम की है और फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में जीत के बाद हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Hardik Pandya ने कप्तानी में मिली सफलता का खोला राज

Hardik Pandya Trolled Defeat RCB vs GT

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर सवालिया निशान था। क्योंकि इससे पहले हार्दिक को किसी भी स्तर पर कप्तानी करते हुए नहीं देखा गया था।

लेकिन जिस प्रकार उन्होंने गुजरात टाइटंस को पहले लीग स्टेज में टेबल टॉपर बनाया और अब फाइनल में प्रवेश करवाया है उसको लेकर कप्तान के तौर पर हार्दिक की चारों दिशाओं में तारीफ की जा रही है। राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत के बाद हर्षा भोगले के द्वारा पूछे जाने पर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

मैंने अपने जीवन में चीजों को संतुलित करना शुरू कर दिया है। मैं इसके लिए पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हूं । मेरे परिवार, मेरे बेटे, मेरी पत्नी और मेरे भाई ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे जीवन में तटस्थ रहने की अनुमति दी। मैं घर जाने और परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए उत्सुक हूं, और इसने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर भी बनाया है।

"सभी खिलाड़ी अलग-अलग किरदार है" - Hardik Pandya

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को मात देना हर एक टीम के लिए चुनौती रहा है, किसी भी मोड़ पर हार मानने वाली इस टीम ने विपरीत परिस्थिति में रह कर भी जीत हासिल की है। ऐसे में पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा,
सभी 23 खिलाड़ी अलग-अलग किरदार हैं, जिसके चलते अलग-अलग सुझाव लेकर आते हैं। हमारे पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं वो बहुत अच्छा है। मैं वास्तव में देखता हूं कि डगआउट में खिलाड़ी भी कोशिश कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन करें। यह कुछ शानदार है और यही कारण है कि हम वहां पहुंच गए हैं।

Tagged:

GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022 GT vs RR Latest update GT vs RR Latest News GT vs RR 2022 GT vs RR Qualifier 1 Eden Gardens GT vs RR Qualifier 1 GT vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.