हार्दिक पांड्या के चेले ने टीम इंडिया में बुक कर ली अपनी सीट, एक साथ इन 3 ओपनर का करियर किया बर्बाद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya के चेले ने टीम इंडिया में बुक कर ली अपनी सीट, एक साथ इन तीन ओपनर्स का करियर किया बर्बाद

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हार्दिक IPL की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को छोड़कर आने और मुंबई में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान रिप्लेस करने की वजह से चर्चा में हैं. मुंबई का कप्तान बनने की वजह से पांड्या को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच हार्दिक के एक चेले ने भी टीम इंडिया में बड़ा खेल कर दिया है.

Hardik Pandya का चेला इन खिलाड़ियों पर पड़ा भारी

publive-image

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जिस चेले की हम बात कर रहे हैं वो गुजरात टाइटंस में उनकी कप्तानी में दो साल खेल चुके साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) हैं. IPL में लगातार दो साल और घरेलू के साथ साथ जूनियर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था. अपने पहले ही वनडे सीरीज में साई सुदर्शन ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे ओपनरों का करियर खतरे में पड़ गया है.

3 मैचों में 2 अर्धशतक

publive-image
Sai Sudharsan

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सुदर्शन (Sai Sudharsan) का बल्ला नहीं चला लेकिन पहले 2 मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाए थे. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए पहले मैच में नाबाद 55 जबकि दूसरे मैच में 62 रनों की पारी खेली थी. इन दो पारियों की बदौलत उन्होंने साबित किया कि वे टीम इंडिया में लंबे समय के लिए आए हैं.

इन सीनियर खिलाड़ियों ने की प्रशंसा

Irfan Pathan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वे अगले 15 साल तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. वहीं आर अश्विन ने कहा कि सुदर्शन तमिलनाडु से आने वाले भारत के अगले बड़े क्रिकेटर हो सकते हैं. बता दें अश्विन भी तमिलनाडु से ही आते हैं.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित! सूर्यकुमार यादव कप्तान, रोहित-विराट-बुमराह की वापसी 

ये भी पढ़ें- विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीयों को IPL में क्यों मिलते हैं कम रुपये, सामने आई चौंकाने वाली वजह

team india hardik pandya Sai Sudharsan