IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग है. इस लीग में जितना पैसा किसी खिलाड़ी को सिर्फ 2 महीने में मिल जाता है उतना पैसा किसी दूसरी लीग में खेलने या अपने देश से मिलने वाले सालाना अनुबंध में भी नहीं मिलता. यही वजह है कि दुनियाभर के खिलाड़ी अपने देश की तरफ से खेलने से ज्यादा तरजीह IPL को देते हैं और इस लीग के लिए अपनी उर्जा और बेहतरीन खेल बचा कर रखते हैं. टीम इंडिया के एक बड़े खिलाड़ी का भी यही हाल है.
देश नहीं IPL को देता है तरजीह
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम ऐसे खिलाड़ियों में शुमार है जो देश से अधिक अहमियत IPL को देते हैं और इस लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय मैचों से दूरी बना लेते हैं. विश्व कप 2023 में हार्दिक चोटिल हुए थे. माना जा रहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका सीरीज में वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इंजरी के बाद हार्दिक ने सीधे आईपीएल 2024 में उतरने का फैसला लिया है. इस बीच वे ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के साथ ही अफगानिस्तान सीरीज भी नहीं खेलेंगे.
पहले भी ऐसा कर चुके हैं
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से पूर्व में भी राष्ट्रीय मैचों से आराम लेकर IPL के लिए खुद को फिट रखते रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2021 के बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी. माना जा रहा था कि वे IPL 2022 में भी नहीं खेलेंगे लेकिन वे गुजरात टाइटंस के लिए बतौर कप्तान लौटे. 2018 एशिया कप में इंजरी के बाद भी उन्होंने सीधे IPL में वापसी की थी. अब एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद हार्दिक आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज छोड़ दी है.
IPL 2024 से पहले चर्चा में
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल (IPL) के अगले सीजन से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल गुजरात के साथ बतौर कप्तान दो साल बिताने के बाद वे अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं. उन्हें ऑन केश डिल में ट्रेड किया गया है. गुजरात में कप्तानी के बाद एक खिलाड़ी के रुप में मुंबई लौटे हार्दिक से संबंधित सकारात्मक और नकारात्मक कहानियों से सोशल मीडिया भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें- ICC ने पाकिस्तान से छीनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य