हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा झटका, नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल!, ये ऑलराउंडर लेगा उनकी जगह

Published - 27 Sep 2025, 11:41 AM | Updated - 27 Sep 2025, 11:50 AM

Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की टीम के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। भारत ने 202 रन इस मुकाबले में बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका ने रनों का लक्ष्य का पीछा शानदार अंदाज में किया लेकिन अंत में चूक गई।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए। उनका फाइनल में खेलना मुश्किल है। आखिर कौन उन्हें रिप्लेस कर सकता है हम आपको विस्तार से बताते हैं।

फाइनल मुकाबले से बाहर Hardik Pandya?

भारत और श्रीलंका (India vs Pakistan) की टीम के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पंड्या ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और एक सफलता भी हासिल की, लेकिन उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में तकलीफ हुई है इसी वजह से हार्दिक पांड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। हार्दिक पांड्या का फाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।

क्या फाइनल से होंगे हार्दिक पांड्या बाहर?

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस बड़े फाइनल से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी वजह से टीम का कॉम्बिनेशन काफी बेहतर बन रहा था लेकिन अब शायद वह फाइनल में ना खेले।

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो एशिया कप 2025 में वो भारतीय टीम के लिए दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आए हैं। लगभग हर मुकाबले में वह नई गेंद से गेंदबाजी करते नजर आए और विकेट भी निकाल रहे हैं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा।

यह भी पढ़ें : पथुम निसंका ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर तोड़ा विराट रिकॉर्ड, कोहली को इस मामले में पीछ छोड़ बने नंबर-1

कब चोटिल हुए हार्दिक

दरअसल भारतीय पारी का पहला ओवर हार्दिक पांड्या लेकर आए। पहले ओवर में उन्होंने शानदार अंदाज में कुशल मेंडिस का विकेट भी हासिल किया, लेकिन तभी उन्हें हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और पंड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

पूरे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह रिंकू सिंह ने उसे मुकाबले में फील्डिंग की और हार्दिक पांड्या मैदान पर दोबारा वापस नहीं लौट सके। अब उनकी फिटनेस को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ गया है कि वह फाइनल में खेलेंगे या नहीं, या फिर उनकी जगह रिंकू को ही टीम में जगह मिलेगी।

यह खिलाड़ी कर सकता है हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट को देखकर ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में वह शायद ही खेलते दिखाई दें। ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा उसमें रिंकू सिंह का नाम सबसे ऊपर है।

रिंकू सिंह को अब तक इस पूरे एशिया कप 2025 में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट के ऊपर भी निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: देर रात सुपर ओवर में हुआ खूब ड्रामा, रन OUT होकर भी दासुन शनाका को अंपायर ने दिया नॉटआउट, जानिए क्यों?

Tagged:

IND vs PAK hardik pandya Rinku Singh india vs pakistan cricket news

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप में फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है।