भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल अपना जन्मदिन बहुत ही मजेदार तरीके से मनाया दुनिया भर से लोगों ने ट्विटर के माध्यम से ढेर सारी शुभकामनायें और दुआएं दी.
धोनी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय टीम के खिलाड़ी सहित उनकी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी.
https://twitter.com/RohitSh47200608/status/1015776865796141057
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए वैसे तो पूरा क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने ट्विटर के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने धोनी को जन्मदिन की बधाई के साथ साथ एक स्पेशल गिफ्ट भी दिए, दरअसल हार्दिक पांड्या ने धोनी का हेयर कटिंग किया औअर कहा कि यह हमारे तरफ से स्पेशल गिफ्ट है आपके लिए.
देखें हार्दिक पांड्या का यह ट्विट.........?
Special day calls for a special haircut. Here’s my birthday gift for the one and only @msdhoni . 💇♂✌ 😘
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 7, 2018
⚠ This stunts is performed by experts, don't try this at home ⚠😉😂 pic.twitter.com/F1TTwYlvoa
फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां आज 3 मैचों की टी-20 सीरिज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज का यह मुकाबला शाम 6:30 बजे से काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा.
https://twitter.com/RohitSh47200608/status/1015776943541837824
आज के इस महा मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर नजर आने वाली है. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत कर बराबरी कर ली है. पहले मैच में जहां भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया वहीँ दुसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर इस सीरीज में बराबरी कर ली है, इस तरह से आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है.
https://twitter.com/RohitSh47200608/status/1015776846326173696
आपको बता दें कि भारत ने अभी तक इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ एक भी टी-20 सीरिज नहीं जीती है. ऐसे में आज भारत के पास मौक़ा है कि वह आज का मैच जीतकर रिकॉर्ड कायम करे. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी इसी तैयारी के साथ मैदान में नजर आने वाले हैं.