वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, दिया भावुक बयान, सदमे में फैंस

Published - 04 Nov 2023, 08:38 AM

hardik pandya gets emotional after being ruled out of world cup 2023

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए यह बड़ा झटका है। उम्मीद थी कि हार्दिक टीम इंडिया के आखिरी लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह 2023 वर्ल्ड कप के बचे किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ये खबर सुनकर भारतीय फैंस जरूर निराश हैं। खुद स्टार खिलाड़ी भी मार्की टूर्नामेंगट से बाहर होने के बाद बड़े सदमे में हैं। इसका अंदाजा उनकी हालिया पोस्ट से लगाया जा सकता है।

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर भावुक हुए Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने 2023 विश्व कप से बाहर होने के बाद एक भावुक ट्वीट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा, "मेरे लिए यह पचाना मुश्किल है कि मैं विश्व कप के बाकी मैच नहीं खेल पाऊंगा। मैं टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर टीम के लिए घोषणा करूंगा। सभी शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि आप सभी को हम पर गर्व होगा।

बीसीसीआई ने भी शेयर किया पोस्ट

वर्ल्ड कप 2023 से पहले Hardik Pandya को भारतीय मिली दिग्गज से धमकी, बोले -

बीसीसीआई ने भी पोस्ट शेयर कर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जल्द रिकवर होने कि कामना की है। साथ ही उनके विकल्प के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़े प्रसिद्ध कृष्ण को बधाई दी है। कृष्णा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे। शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे हार्दिक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। ऐसा माना जा रहा था कि वो जल्द वापसी करेंगे। लेकिन उनकी चोट गंभीर थी और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। शमी ने 3 मैचों में 14 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। लेकिन सूर्यकुमार कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।

वहीं बात करें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तो उनके वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारत के पास ऐसा कोई ऑलराउंडर नहीं है जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज की कमी भी पूरी कर सके। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी कमी आने वाले मुकाबलों में टीम को काफी खलने वाली है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

Tagged:

team india World Cup 2023 hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर