hardik-pandya-get very emotional amid t20 World cup 2024

Hardik Pandya:टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद शानदार देखा जा रहा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में अब तक तीन मैच खेले हैं। तीनों ही मैचों में हार्दिक का प्रदर्शन गेंद से बेहतरीन रहा है। वह तीन मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

अब आने वाले सुपर 8 मैच में भी हार्दिक से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद सभी को रहेगी। लेकिन इन सबके बीच स्टार ऑलराउंडर काफी दुखी नजर आए। इस बात का खुलासा उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ है।

Hardik Pandya अचानक हुए भाुवक, शेयर किया ऐसा पोस्ट

  • दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने अपने पिता हिमांशु पांड्या के साथ तस्वीर शेयर की।
  • इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। एक तस्वीर में उनके पिता जीप के साथ खड़े हैं। दूसरी तस्वीर में वह खुद उस जीप के सामने खड़े हैं।
  • तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है Always thinking of you Papa .
  • यानी वो हमेशा अपने पिता को याद करते हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे नीचे देखा जा सकता है

यहां देखें तस्वीरें 

हार्ट अटैक से पिता का निधन

  • बता दें कि 2021 में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पांड्या का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
  • हालांकि, हार्दिक का टी20 वर्ल्ड कप के बीच में अपने पिता को याद करते हुए तस्वीर शेयर करना चौंकाने वाला है.
  • मालूम हो कि पिछले कुछ महीने हार्दिक के लिए काफी खराब रहे हैं. चर्चा है कि वो और उनकी पत्नी नताशा तलाक लेने वाले हैं.
  • हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वर्ल्ड कप में आते ही हार्दिक ने सबको चौंका दिया

  • वहीं, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
  • वो पूरे सीजन में सिर्फ चार मैच ही जीत पाई. इस सीजन में हार्दिक की काफी हूटिंग भी हुई, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा.
  • वह 14 मैचों में सिर्फ़ 200 रन ही बना पाए थे. इसके साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी दिए लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी बेहद खराब रही.
  • लेकिन वर्ल्ड कप में आते ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़ें :क्या भारत के खिलाफ मैच में थी फिक्सिंग? इस पाकिस्तानी खिलाड़ी किया खुलासा, खुद को बताया हार का असली जिम्मेदार