Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल खेला जाना है. क्रिकेट की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाले इस महामुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अपनी नजरे जमाए हुए हैं.
भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फाइनल की शाम भारत की होगी और देश तीसरी बार वनडे विश्व कप विजेता बनेगा. इसी बीच इंजरी की वजह से विश्व कप से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम को खास संदेश दिया.
Rohit Sharma एंड कंपनी को हार्दिक का संदेश
विश्व कप 2023 के फाइनल के एक दिन पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए कहा है, 'लड़कों, हम वहां पहुँच गए हैं जिसके लिए हमने कई वर्षों से लगातार मेहनत की है. हम सिर्फ एक जीत दूर हैं उस इतिहास को रचने से जिसका सपना हम सबने बचपन में देखा था. हम विश्व कप सिर्फ टीम के लिए नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों के लिए जीतेंगे. मैं हमेशा आपलोगों के साथ हूँ. प्यार...जय हिंद.'
🇮🇳❤️ pic.twitter.com/wvo9c5MUpn
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 18, 2023
इंजरी ने तोड़ा हार्दिक का सपना
विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का हिस्सा थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी ही गेंंद पर फिल्डिंग करते हुए वे इंजर्ड हो गए जिसके बाद उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा. विश्व कप से बाहर होना इस स्टार ऑलराउंडर के लिए किसी सपने के टूटने जैसा था वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए बड़ा झटका था.
अगली दो सीरीज के लिए भी बाहर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ विश्व कप 2023 से ही बाहर नहीं हुए हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज और उसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. टखने की इंजरी का सामना कर रहे पांड्या कब टीम इंडिया में वापस लौटेंगे इस पर कोई स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं है. हार्दिक फिलहाल घर पर रिकवरी कर रहे हैं. वे भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- विराट-शमी या रोहित नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मैच विनर
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें