वेस्टइंडीज T20 सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, हार्दिक पांड्या ने नाम लेकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वेस्टइंडीज T20 सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, Hardik Pandya ने नाम लेकर मचाई सनसनी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के हाथों पांच मैच की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में चार से करीबी हार का सामना करना पड़ा है। तीन अगस्त को दोनों टीम के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफ़ी शर्मनाक रहा था। टीम का एक से एक धुरंधर विंडीज़ टीम के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। वहीं, मैच गंवा देने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के एक बयान ने सनसनी मचा दी है।

Hardik Pandya के बयान ने मचाई सनसनी

hardik pandya

दरअसल, भारत के पहला टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया कि उन्होंने अक्षर पटेल को टीम में जगह इसलिए दी क्योंकि वह गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में अपना भरपूर योगदान देते हैं। उन्होंने बताया, 

"जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो इससे हमारी गति थम गई। यह (तीन स्पिनरों को खिलाना) परिस्थितियों से संबंधित था। हम दोनों कलाईयों (कुलदीप और चहल) को एक साथ खेलने का मौका देना चाहेंगे। अक्षर अपनी बल्लेबाजी में भी एक बहुत अच्छा फैक्टर जोड़ते हैं। हमें लगा कि यह सही संयोजन है।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी को कसा तंज़!

publive-image

गौरतलब है कि पहले मैच में अक्षर पटेल उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टीम को हार की ओर धकेल दिया था। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही उनका परफ़ॉर्मेंस फ्लॉप रहा। पहले गेंदबाज़ी करते हुए वह टीम के लिए काफ़ी महंगे साबित हुए।

उन्होंने दो ओवर डालते हुए 22 रन लुटाए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसके बाद बल्ले से वह 11 गेंदों पर 13 रन ही बना सके। ऐसे में हार्दिक पंड्या का ये बयान सुनने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वे अक्षर पटेल को तंज़ कस रहे हैं। हालांकि, ये तो कप्तान ही बेहतर जानते हैं कि वो इस बयान से क्या कहना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

indian cricket team hardik pandya WI vs IND WI vs IND 2023