"अब अगली बार मैं...", सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिलने के बाद हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली दिल की बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अब अगली बार मैं...", सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिलने के बाद Hardik Pandya ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली दिल की बात

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपकर भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को तगड़ा झटका दिया है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 20 ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पंड्या करेंगे। वहीं, अब कप्तानी छीने जाने के बाद उन्होंने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर भी बयान दिया है। तो आइए जानते हैं कि टी20 टीम का कप्तान न बनने पर उनका (Hardik Pandya) क्या कहना है?

कप्तानी छिनने पर Hardik Pandya ने दी प्रतिक्रिया

  • दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें अनदेखा कर सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी।
  • कहा जा रहा है कि फिटनेस की वजह से हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाया गया है। उनके लगातार चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं देने का फैसला किया है।
  • वहीं, अब हार्दिक पंड्या ‘खेल परिधान ब्रांड’ के एक लॉन्च के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया है। साथ ही इस मामले पर लंबे बातचीत की।

Hardik Pandya ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बयान

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया कि, जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है. इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था.
  • ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता. अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता। 
  • लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा, फिर मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा.

Hardik Pandya ने अपने फिटनेस रूटीन का किया खुलासा

  • बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पंड्या ने अपने फिनटेक रूटीन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब भी उनके ट्रेनर 10 पुशअप के लिए कहते है तो वह 15 पुशअप करते हैं। हार्दिक पंड्या ने बताया,
  •   कभी कभी अपने दिमाग को बिना विचारों के रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है. जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने के लिए कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं.
  • इससे ही मेरा स्टैमिना बढ़ा है और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस यात्रा शुरू करना चाहता है उसे इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Hardik Pandya ने उपकप्तानी के पद से भी धोया हाथ

  • गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें टी20 टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था।
  • हालांकि, अब उन्हें (Hardik Pandya) उप कप्तानी के पद से भी हाथ धोना पड़ा है। बीसीसीआई ने वनडे और टी20 टीम के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया है।

यह भी पढ़ें: सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुलती बन गया है ये टैलेंटेड खिलाड़ी, अपने मनमर्जी से करते रहते हैं अंदर-बाहर

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित अपने चहेते को देंगे डेब्यू का मौका

bcci indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav