IND vs PAK: धोनी को अपने विस्फोटक अंदाज की वजह मानते हैं हार्दिक पांड्या, माही को दिया अपनी आतिशी पारी का क्रेडिट

Published - 29 Aug 2022, 11:52 AM

Hardik Pandya

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम छाया हुआ है, वो है हार्दिक पांड्या, और हो भी क्यों न... इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिस तरह से भारत को पाकिस्तान टीम के खिलाफ दिलचस्प जीत दिलाई, वह कोई आम बात नहीं है। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी पूरा योगदान दिया। वहीं मैच में मिली जीत के बाद हार्दिक ने अपने प्रदर्शन का श्रेय एमएस धोनी को दिया और अपने मन की बात बताई।

Hardik Pandya ने अपनी विस्फोटक पारी का धोनी को दिया श्रेय

Hardik Pandya

एशिया कप 2022 के ग्रुप चरण के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। मुकाबले में जीत टीम इंडिया की हुई, जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंडर खेल के दम टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी नाबाद पारी खेली। जिसके बाद उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया, इस दौरान उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया। एक इंटरव्यू के दौरान पांड्या ने कहा,

‘‘मैनें माही भाई से एक फिनिशर के तौर पर बहुत कुछ सीखा है।’’

इस अंदाज में मैच करने के बाद Hardik Pandya ने दिलाई एमएस की याद

Hardik Pandya

अगर इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन के बारे बात करें तो उन्होंने टीम के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह जैसे बल्लेबाजों का विकेट लेकर टीम की मुश्किलों को कम किया। वहीं जब भारत के बल्लेबाजी करने का समय आया तब वह टीम के लिए संकटमोचक और शानदार फिनिशर बनकर उभरे और टीम के लिए चार चौके और एक छक्के की बदौलत 33 रन की नाबाद जिताऊ पारी खेली।

उन्होंने टीम की पारी का अंत ठीक उसी तरह किया जैसे धोनी अपने समय में अक्सर किया करते थे। उन्होंने 20 ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम के लिए मैच का अंत किया और पूरे भारत को जश्न मनाने का मौका दिया।

Tagged:

indian cricket team team india Asia Cup 2022 MS Dhoni hardik pandya ind vs pak 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर