IND vs PAK: धोनी को अपने विस्फोटक अंदाज की वजह मानते हैं हार्दिक पांड्या, माही को दिया अपनी आतिशी पारी का क्रेडिट
Published - 29 Aug 2022, 11:52 AM

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम छाया हुआ है, वो है हार्दिक पांड्या, और हो भी क्यों न... इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिस तरह से भारत को पाकिस्तान टीम के खिलाफ दिलचस्प जीत दिलाई, वह कोई आम बात नहीं है। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी पूरा योगदान दिया। वहीं मैच में मिली जीत के बाद हार्दिक ने अपने प्रदर्शन का श्रेय एमएस धोनी को दिया और अपने मन की बात बताई।
Hardik Pandya ने अपनी विस्फोटक पारी का धोनी को दिया श्रेय
एशिया कप 2022 के ग्रुप चरण के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। मुकाबले में जीत टीम इंडिया की हुई, जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंडर खेल के दम टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी नाबाद पारी खेली। जिसके बाद उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया, इस दौरान उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया। एक इंटरव्यू के दौरान पांड्या ने कहा,
‘‘मैनें माही भाई से एक फिनिशर के तौर पर बहुत कुछ सीखा है।’’
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर