"मुझे उस पर गर्व है...", हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को माना जीत का असली हीरो, लिया चौंकाने वाला नाम

Published - 17 Mar 2023, 04:27 PM

Hardik Pandya ने केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को माना जीत का असली हीरो

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। 17 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम की 5 विकेट से शानदार जीत हुई। टॉस हारकर कंगारू टीम ने 35.4 ओवर में ऑलआउट होकर 189 रन का टारगेट सेट किया। जिसको मेजबान टीम ने 39.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की जीत से कप्तान काफी खुश हुए। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस विजय पर कप्तान का क्या कहना है?

Hardik Pandya ने टीम इंडिया की जीत के लिए इसको दिया क्रेडिट

Hardik Pandya

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने इस जीत को लेकर कहा कि,

"हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दबाव में थे। इसके बावजूद हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के तरीके खोजे। एक बार जब हमने गति पकड़ ली, तो हम खेल में एक अच्छी स्थिति में थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

हमें अपना चांस लेना था। जड्डू की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी। (उनकी गेंदबाजी पर) मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। कुल मिलाकर इस जीत से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।"

IND vs AUS: भारत की हुई शानदार जीत

IND vs AUS

17 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस श्रृंखला में तीन वनडे मैचों का आयोजन किया गया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुई इस सीरीज का आगाज भारत ने जीत के साथ किया। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद कंगारू टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने केएल राहुल की जुझारू फिफ्टी के बूते 5 विकेट से एक रोमांचक जीत अपने नाम की।

यह भी पढ़े: VIDEO: केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से से तिलमिलाए हार्दिक, दोनों को भिड़ते देख छूट गई स्मिथ की हंसी

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में पहुंचते ही भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर अचानक टीम से हुआ बाहर

Tagged:

indian cricket team hardik pandya ind vs aus