Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए बीती रात सोमवार 20 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया. इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शामिल नहीं किया गया हैं. क्योंकि वह विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. यही कारण है कि उन्हें टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया. मगर पांड्या के बाहर होने से उनकी किस्मत चमक गई है.
Hardik Pandya के बाहर होने पर दोस्त को मिली कप्तानी
टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके दाएं पैर का लिंगामेंट फैक्टर हो गया. जिसकी वजह से उन्हें बीच में विश्व कप से बाहर होना पड़ा. पांड्या अभी तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं.
इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है. मगर उनके साथ IPL में खेलेने वाले साथी खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को भारत के खिलाफ कप्तान नियुक्त किया गया है. वह भारत के खिलाफ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे.
मैथ्यू वेड IPL में हार्दिक की टीम से खेलते हैं
मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने IPL में 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें आईपीएल से दूरी बना ली थी. लेकिन पिछले साल (2022) में वह चैंपियन हार्दिक पांडिया (Hardik Pandya) की अगुवाली गुजराट टाइटंस का हिस्सा बनें. पांड्या और वेड दोनों काफी अच्छे दोस्त है. आईपीएल में दोनों को एक साथ जुगलबंदी करते हुए देखा जा चुका है. बता दें कि मैथ्यू वेड ने GT के पिछले सीजन 10 मैच खेले. जिसमें वह केवल 157 रन ही बना सकें.
T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान: मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा
यह भी पढ़ें: ‘ये हार लंबे समय तक..’ फाइनल में मिली शर्मनाक शिकस्त पर शर्मिंदा हुए श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट