VIDEO: हार्दिक पांड्या ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, कीवी कप्तान के शून्य पर OUT पर भद्दे तरीके से मनाया जश्न

Published - 25 Jan 2023, 04:47 AM

Hardik Pandya Laughed on Tom Latham Wicket

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ )के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में अच्छी लय में नजरआ रहे हैं. उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में 25 रनों की अहम भूमिका निभाई. वहीं जब कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए बॉल थमाई तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) को अपने जाल में फंसा कर चलता किया. हालांकि कीवी कप्तान के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने एक शर्मनाक हरकत कर डाली थी.

Shardul Thakur ने टॉम लेथम को बिना खाता खोले किया चलता

Shardul Thakur

भारतीय टीम के टीम खिलाड़ियों ने तीसरे मुकाबले में कमान प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया. वहीं गेंदबाजी में बॉलर्स भी किवी बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर-5 बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहली गेंद पर शिकार हो गए.

लेथम शार्दुल की पहली फुलटॉस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले हिस्से में लगते हुए हवा में उठ जाती है. मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के रूप में तैनात हार्दिक पांड्या डाइव लगाते हुए इस मुश्किल कैच को आसान बना देते हैं. हार्दिक का यह कैच देखकर खुद टॉम भी अपने आप से काफी निराश नजर आते हैं.

वहीं हार्दिक इस कैच को लपकने के बाद कीवी कप्तान का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं, वह गेंद को हाथ में लेकर मैदान पर अपना सिर जोर-जोर से मारते हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1617889056771436545

ठाकुर ने 3 कीवी बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

Rohit Sharma-shardul thakur

भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की ओर धकेल दिया हैं. इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. शार्दुल ने 6 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर अहम तीन विकेट हासिल किए है. न्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम समेत ग्लेन फिलिप्स और डेरियन मिचेल को अपना शिकार बनाया. हालांकि वह ठाकुर थोड़ा महंगे साबित हुए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: युजवेन्द्र चहल की मेहनत पर ईशान किशन की बेवकूफी ने फेरा पानी, खराब विकेटकीपिंग देख रोहित-विराट के चेहरे का उड़ गया रंग

Tagged:

Shardul Thakur IND vs NZ 2023 tom latham
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर