तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि पांड्या की मौजूदगी में टीम काफी संतुलित रहती है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर हार्दिक ने लंबे वक्त बाद नियमित रूप से गेंदबाजी की थी, जो भारत के लिए काफी सकारात्मक रहा। अब दौरे पर टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम करने वाले कोच पारस महाम्ब्रे ने हार्दिक की गेंदबाजी पर अपडेट दी है।
Hardik Pandya हो जाएंगे T20 विश्व कप तक पूरी तरह फिट
भारत के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम रोल निभा सकते हैं। मगर इसके लिए उन्हें पूरी तरह से फिट होना जरुरी है। म्हाम्ब्रे ने पांड्या की फिटनेस पर कहा,
"हमने हार्दिक की फिटनेस पर अपनी नजर बनाकर रखी है। उनका मानना है कि आईपीएल के तुरंत बाद ही वर्ल्ड कप है, ऐसे में पंड्या को वर्क मैनेजमेंट करना होगा। हम हार्दिक को ओवर्स की संख्या के मामले में दबाव नहीं देने जा रहे हैं। उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धीरे धीरे बिल्ड अप करना होगा। सभी उनकी बल्लेबाजी के बारे में जानते हैं, अगर इसमें गेंदबाजी को और जोड़ दिया जाए तो वह एक अलग ही स्तर के खिलाड़ी बन जाते हैं. उनके हर पहलू पर काम किया जा रहा है।"
श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे थे पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले काफी वक्त से कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं। हालांकि सर्जरी के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है, मगर अभी भी उनकी फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट की नजर है। श्रीलंका दौरे की बात करें, तो हार्दिक ने एक लंबे वक्त के बाद गेंद के साथ मैदान पर वापसी की। हालांकि वह ना तो बल्ले से अच्छा कर सके और ना ही गेंद के साथ।
अब आईपीएल 2021 के यूएई लेग में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। जहां, सभी उम्मीद करेंगे कि वह बल्ले व गेंद दोनों के साथ ही अच्छा प्रदर्शन कर सकें। बताते चलें, दीपक चाहर व भुवनेश्वर कुमार को Hardik Pandya के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।