अपनी फिटनेस पर हार्दिक पंड्या ने दिया बयान, बोले-"मौन रहकर कड़ी मेहनत करता रहूंगा"
Published - 30 Jan 2022, 01:38 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने खेल के तीनों पहलुओं में भारत के लिए गज़ब का प्रदर्शन किया है. हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट ली है और साथ ही बल्ले से भी कई एहम पारियां खेली है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने फील्डिंग में भी खूब नाम कमाया है. ये सारी चीज़े इस बात को ज़ाहिर करने के लिए काफी हैं कि हार्दिक विश्व के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं. ऐसे में अब हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
Hardik Pandya ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जब अपने क्रिकेट करियर में खूब सुर्खियां बटोर रहे थे, खूब नाम कमा रहे थे, अपने करियर की पीक पर थे, उस समय उनकी लोअर बैक में चोट लग गई थी और वह काफी गंभीर चोट लगी थी. वर्ष 2019 में हार्दिक पंड्या ने लंदन में सर्जरी कराकर अपनी इंजरी से तो रिकवर कर लिया था लेकिन उसके बाद से हार्दिक उस अंदाज़ में अपनी फिटनेस की वजह से नहीं खेल पाए.
हार्दिक तकरीबन 2 साल से रेगुलर गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उनको अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इकनोमिक टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान कहा,
"मैंने हमेशा टीम की रुचि को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी के साथ खुद को आगे बढ़ाया है, लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए कुछ समय की छुट्टी चाहता था. मैं भी अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालना चाहता था। हमने बायो बबल में बहुत समय बिताया है. हालांकि, सभी ने हमें सहज महसूस कराने की कोशिश की है, लेकिन बायो बबल में रहना बहुत कठिन है."
हार्दिक ने कहा "मौन रहकर कड़ी मेहनत करता रहूंगा"
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,
"आप अपने परिवार से दूर बहुत समय बिताते हैं और अंत में यह आप पर भारी पड़ता है. मैं अपने बारे में सोचने और यह समझने के लिए समय चाहता था कि मुझे किन क्षेत्रों में काम करना है और उन चीजों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं हर दिन दो सत्र कर रहा हूं। मैंने हमेशा मौन में कड़ी मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा."
इसके अलावा आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या को आगामी आईपीएल सीज़न 2022 के लिए मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन नहीं किया गया था. जिसके चलते उनको आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी ने ड्राफ्ट कर लिया और साथ ही उनको टीम की कप्तानी भी सौंप दी.
पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे हार्दिक
अपने करियर में पहली बार हार्दिक किसी टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. आगामी आईपीएल सीज़न हार्दिक पंड्या के लिए काफी एहम होने वाला है. बह उसमे अच्छे प्रदर्शन के चलते एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतना चाहेंगे और भारतीय टीम में अपनी धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे.
बहरहाल, इस बार आईपीएल में 8 के अलावा 10 टीमें मैदान पर एक दूसरे से भिड़ती हुई नज़र आएंगी. आईपीएल में 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ से होंगी. अहमदाबाद की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए दिखाई देंगे.
Tagged:
IPL 2022 Hardik Pandya fitness hardik pandya injury indian cricket team hardik pandya