IND vs PAK: मुकाबलें से पहले हार्दिक पंड्या पर आया बड़ा अपडेट, विराट की ये बात सुनकर आप भी हो जायेंगे खुश

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20 World Cup 2021: Aakash Chopra ने पाकिस्तान के खिलाफ उतरने के लिए चुनी Team India की प्लेइंग इलेवन

ICC T20 World cup 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के मुकाबलें के साथ टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के सुपर-12 राउंड की शुरुआत हो गयी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम प्रबंधन अपने स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंता में है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले (IND vsPAK) मुकाबलें से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

हमे हार्दिक पंड्या की जरुरत है : विराट कोहली

Hardik pandya-virat

टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी इंजरी के कारण पिछले काफी समय से ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने की चर्चा भी चल रही थी. लेकिन अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें बैक किया है . उन्होंने कहा,

हमलोग नंबर 6 का बल्लेबाज़ रातों रात तैयार नहीं कर सकते. मैंने पांड्या (Hardik Pandya) को हमेशा बैक किया है. ऑस्ट्रेलिया में आपने देखा कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया. मैंने उन्हें बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में रखा. वो एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो विरोधी से मैच छीन सकते हैं. वो हमारे मैच विनर हैं. टी-20 में ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है.

Hardik Pandya कर रहे है अपने फिटनेस पर काम

Hardik Pandya

विराट कोहली ने कहा कि पांड्या (Hardik Pandya) फिटनेस के मोर्चे पर लगातार बेहतर हो रहे हैं. विराट (Virat Kohli) ने उम्मीद जताई की वो जल्द ही गेंदबाज़ी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में वो आगे के स्टेज पर कम से कम दो ओवर की गेंदबाज़ी जरूर करेंगे. लेकिन फिलहाल जो चीज़ वो नहीं कर सकते हैं उसके लिए हम उन पर दबाव नहीं बना सकते.

दो दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी-20 चैंपियन टीम के सदस्य गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर एक शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था पांड्या को तभी अंतिम ग्यारह में रखा जाए जब वो गेंदबाज़ी करे. हालांकि कई खिलाड़ी हार्दिक का समर्थन कर रहे हैं.

पाकिस्तान के साथ ग्रुप 2 में है भारत

Hardik Pandya

भारत और पाकिस्तान की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान एक साथ सुपर-12 राउंड के ग्रुप 2 में है. इस ग्रुप में in दोनों टीमों के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भी है. इन चारों के अलावा स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें क्वालीफ़ायर राउंड के जरिये इस ग्रुप में आई है.

Gautam Gambhir Virat Kohli hardik pandya ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK