शिवम दुबे का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! इस ऑलराउंडर के लिए द्रविड़-अगरकर राजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shivam Dube का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! इस ऑलराउंडर के लिए द्रविड़-अगरकर राजी

Shivam Dube: सीएसके के खिलाड़ी शिवम दुबे का बल्ला आईपीएल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में है. अब तक खेले गए सभी मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से जोरदार रन बना रहे हैं. अब तक शिवम चार मैच खेल चुके हैं. चारों मैचों में उनका स्कोर सिंगल डिजिट में नहीं है, जिसे साफ़ जाहिर है कि सीएसके का ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. लेकिन बेहतरीन फॉर्म और शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज कर सकते हैं. मेगा इवेंट में शिवम की जगह दूसरे खिलाड़ी का चयन किया जाएगा. आइए आपको बताए कौन हैं ये खिलाड़ी

इस ऑलराउंडर को Shivam Dube की जगह मिलेगी जगह

  • आपको बता दें कि शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पिछले शुक्रवार (05 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 गेंदों में 187.50 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 45 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
  • उनका प्रदर्शन सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि अब तक के सभी मैचों में बेहतरीन रहा है. सीएसके खिलाड़ी ने अब तक चार मैचों में 49 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से कुल 160 रन बनाए हैं.
  • आंकड़ों से साफ पता चलता है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है.  लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नजरअंदाज कर सकते हैं.
  • चयनकर्ताओं ने शिवम को नजरअंदाज करने का कारण हार्दिक पंड्या है.

हार्दिक पंड्या गेंद से ज्यादा किफायती

  • मालूम हो कि हार्दिक पंड्या चोट के कारण क्रिकेट से बाहर थे. लेकिन अब वह फिट हैं और मैदान पर वापसी कर चुके हैं, जब हार्दिक चोटिल हुए थे तो चर्चा थी कि शिवम दुबे (Shivam Dube) उनका रिप्लेसमेंट हैं.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम भी हार्दिक की तरह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. लेकिन अब तक हुए आईपीएल मैचों में देखा गया है कि शिवम सिर्फ बैटिंग ही कर रहे हैं.
  • उन्हें गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है. पिछले सीजन में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी.
  • इसके उलट हार्दिक पंड्या मौजूदा सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • पिछले सीजन में भी वह ऐसा ही करते नजर आए थे. यही वजह है कि हार्दिक चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे.

Shivam Dube को हार्दिक से पहले तरजीह नहीं मिलेगी

  • गौरतलब हो कि शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ चयनकर्ताओं को हार्दिक पंड्या से ऊपर तरजीह देने की सलाह दे रहे हैं.
  • हालाँकि, यह किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है. क्योंकि हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से ज्यादा कारगर खिलाड़ी हैं.
  • उन्होंने कई बार मुश्किल विकेट लेकर भारत को मैच जिताए हैं. साथ ही कई बार उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया. ऐसे चयनकर्ता हार्दिक को कभी नजरअंदाज नहीं करेंगे.
  • शिवम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अच्छा खेल दिखाया है. वह बल्ले से बिल्कुल शानदार हैं.' लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है.
  • साथ ही उनकी गति भी काफी कम है, जिसके कारण चयनकर्ता नजरअंदाज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी, इस स्पिन ऑलराउंडर ने बनाई जगह, मौका देने मजबूर हुए रोहित-द्रविड़!

team india hardik pandya Shivam Dube T20 World Cup 2024