"कैसे भी खेलें, गालियों तो हार्दिक पंड्या को पड़नी है...." रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को फैंस ने बनाया निशाना, जमकर सुनाई खरी खोटी

Published - 17 Apr 2024, 02:25 PM

hardik pandya , rohit sharma , csk vs mi

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने जब से मुंबई इंडिया की कमान संभाली है. इसके बाद से ही वह फैंस के निशाने पर हैं. ऊपर से उनकी कप्तानी में टीम को असफलताओं का सामना करना पड़ा है, इसलिए वह प्रशंसकों के रडार पर लगातार बने हुए है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में मुंबई इंडिया को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की 6 मैचों में यह चौथी हार थी. टीम की लगातार हार के बाद अब फैंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आलोचना करना शुरू कर दिया है. आइए समझते हैं मामला क्या है.

रोहित की पोस्ट पर फैन्स ने Hardik Pandya को लेकर कमेंट किया

  • सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने सोमवार को अपनी और सूर्यकुमार की दो तस्वीरें पोस्ट कीं
  • जिस पर फैन्स ने मजाकिया अंदाज में उन्हें आड़े हाथों लिया. एक फोटो में रोहित और सूर्या शांत नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
  • पोस्ट पर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चाहे कैसा भी खेले, गलिया तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को झेलनी पड़ेगी
  • ' एक अन्य ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया, 'आग लगे बस्ती में, 'हिटमैन' रोहित और सूर्या दोनों अपनी मस्ती में.

रोहित शर्मा ने शतक लगाया

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 29वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया.
  • MI के होम ग्राउंड पर CSK ने 20 रन से जीत दर्ज की. चेन्नई ने 206/4 का स्कोर बनाया जबकि मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.
  • रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
  • उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए.
  • तिलक वर्मा ने 31 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने दो रन बनाये. वहीं सूर्यकुमार यादव अपना खाता नहीं खोल सके.

मुंबई अंकतालिका में आठवें नंबर पर

  • रोहित ने आईपीएल में अपना दूसरा और टी20 क्रिकेट में आठवां शतक लगाया. लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा.
  • आपको बता दें कि मुंबई मौजूदा सीजन में 6 में से चार मैच हार चुकी है. एमआई अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.
  • मुंबई पहले तीन मैच हार गई थी, जिसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने लगातार दो मैच जीते
  • हालांकि अगले मैच में टीम जीत की पटरी से उतर गई. एमआई का अब 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स से मुकाबला होगा

ये भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला

Tagged:

CSK vs MI hardik pandya Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.