हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. 'कुंगफू पांड्या' के नाम से मशहूर हार्दिक पांड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत, गुजरात में हुआ था. उनके पिता हिमांशु पांड्या सूरत में कार फाइनेंस का बिजनेस चलाते थे और उनकी मां नलिनी पांड्या एक गृहिणी हैं. हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी एक क्रिकेटर हैं और भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं. जनवरी 2020 में, हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से शादी की. हार्दिक और नताशा का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है.
हार्दिक पांड्या का परिवार | नाम |
पिता | हिमांशु पांड्या |
मां | नलिनी पांड्या |
भाई | क्रुणाल पांड्या |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी | नताशा स्टेनकोविक |
बेटा | अगस्त्य पांड्या |
हार्दिक पांड्या के पिता
हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है. वह सूरत में एक छोटा सा कार फाइनेंस का बिजनेस चलाते थे, लेकिन अपने बच्चों को क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें इसे बंद करके बड़ौदा जाना पड़ा. हार्दिक जब सिर्फ 5 साल के थे तब उनका परिवार सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गया. हिमांशु पांड्या क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थ. उन्होंने अपने दोनों बेटों का दाखिला गुजरात के वडोदरा में पूर्व भारतीय खिलाड़ी किरण मोरे की अकादमी में कराया था. 16 जनवरी 2021 को, हार्दिक पांड्या के पिता का 71 उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया.
हार्दिक पांड्या की मां
हार्दिक पांड्या की मां का नाम नलिनी पांड्या है, जो एक हाउसवाइफ हैं. उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था और 12 दिसंबर 1989 को उन्होंने हिमांशु पांड्या से शादी की. जब पांड्या भाईयों ने क्रिकेट का अभ्यास करना शुरू किया तो पांड्या परिवार बड़ौदा में एक किराए के घर में रहता था. हार्दिक की मां ने उन्हें क्रिकेटर बनाने में महत्वूर्ण योगदान दिया.
हार्दिक पांड्या के भाई
हार्दिक पांड्या के एक बड़े भाई हैं जिनका नाम क्रुणाल पांड्या है. वह एक पेशेवर क्रिकेटर हैं. क्रुणाल ने अपने पेशेवर करियर के विभिन्न स्तरों पर हार्दिक के साथ भारत, बड़ौदा और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों में खेला है. दिसंबर 2017 में, क्रुणाल पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा से शादी की. इस जोड़े के दो बेटे हैं, जिनका नाम कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या है.
हार्दिक पांड्या की पत्नी
हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) है, जो एक सर्बियाई मूल की डांसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं. नताशा स्टेनकोविक 2012 में भारत आईं और कई म्यूजीक वीडियो और टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया. बाद में, नताशा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस सीजन 8 में भी देखा गया था. नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. इस जोड़े ने 1 जनवरी 2020 को दुबई में सगाई की और पांच महीने बाद 31 मई 2020 को भारत में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शादी के बंधन में बंध गए.
हार्दिक पांड्या के बच्चे
शादी के दो महीने बाद ही, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक माता-पिता बने. नताशा ने 30 जुलाई 2020 को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य पांड्या रखा.