VIDEO: हार्दिक ने फेल किया विराट कोहली का हारिस रउफ को जड़ा SIX!, एक टांग पर खड़े-खड़े खेल दिया हैरतअंगेज शॉट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से फैंस को खासा प्रभावित किया। उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

वहीं, अपनी इस पारी में उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसको देख फैंस समेत सभी दर्शक हक्के-बक्के रह गए। जबकि कुछ फैंस ने उनके इस सिक्स की तुलना विराट के यादगार छक्के से की, जो उन्होंने हारिस रऊफ के खिलाफ जड़ा था। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hardik Pandya के सिक्स में दिखी विराट कोहली के यादगार छक्के की झलक

Hardik Pandya

24 जनवरी को हुए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले के जोर से न्यूज़ीलैंड टीम के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 142.11 के स्ट्राइक रेट से दे-दनादन छक्के-चौके जड़ 38 गेंदों पर 54 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख सब दंग रह गए। दरअसल, 49वें की पहली गेंद जैकब डफ़ी ने डाली। इस दौरान गेंद हवा में लहराते हुए ऑफ स्टंप के बाहर जाने लगी।

ऐसे में पांड्या ने अपनी फ़ीरती दिखाते हुए गेंद की लेंथ तक चले गए। शॉट जड़ते समय उनका बल्ला उल्टा हो गया, लेकिन वह इस मौके से नहीं चुके और उन्होंने डीप कवर पॉइंट की ओर अच्छा सिक्स लगाया। बाउंड्री पर खड़े बाइक्ल ब्रेसवेल भी उनके इस शॉट को नहीं रोक सके। हार्दिक के सिक्स को देख फैंस को विराट कोहली के यादगार छक्के की याद आ गई। जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ की गेंद पर ठोका था।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1618131080804200452

ऐसा रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन

Hardik Pandya

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए शानदार हरफनमौला प्रदर्शन दिखाकर सबका दिल जीत लिया। 24 जनवरी को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जहां हार्दिक ने पहले धमाकेदार पारी खेल अर्धशतक ठोका और टीम के स्कोर में 54 रन का अहम योगदान दिया। जवाब में कीवी टीम जब रन चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी तो इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विकेट लेने की शुरुआत की। उनका ये ऑलराउंडर प्रदर्शन टीम की जीत की वजह बना।

Virat Kohli team india indian cricket team hardik pandya Haris Rauf