टीम इंडिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह मैच सात जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल टीम सौंपी है। यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ऐसे में कई फैंस के मन में यह सवाल आ रहा है कि अगर रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल में चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी कौन करेगा?
हार्दिक पांड्या के शामिल होने से टीम की ताकत दोगुनी हो जाएगी
सफेद गेंद के क्रिकेट में अगर रोहित शर्मा किसी कारणवश टीम से बाहर हो जाते हैं तो, टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या जिम्मेदारी संभालते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक ने कई बार व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी की है। उन्होंने सभी को प्रभावित भी किया है। ऐसे कई प्रशंसक मांग कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को डब्ल्यूटीसी की अंतिम टीम में जगह दी जाए।
ताकि अगर किसी वजह से रोहित शर्मा चोटिल हो जाएं तो हार्दिक डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम की कमान संभाल सकें. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल किया जाता है तो टीम की ताकत दोगुनी हो जाएगी। इसके अलावा अगर उन्हें फाइनल में मौका दिया जाता है, तो संभवतः शार्दुल ठाकुर की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Hardik Pandya ने IPL में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के टीम में शामिल होने से भारत को एक और तेज गेंदबाज और एक अच्छा बल्लेबाज मिल जाएगा और तेज गेंदबाज इंग्लैंड की पिच पर स्पिनरों से कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2023 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है और उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी से अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। ऐसे में अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो संभव है कि भारत का 13 साल का ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म हो जाए.
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों की 18 पारियों में 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं. हार्दिक ने टेस्ट मैच में 1 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 मैचों की 19 पारियों में 3.38 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।