ENG vs IND: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। हार्दिक इस पूरी में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे।
17 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से मात देकर सीरीज पर 2-1 से अपने कब्जे में लिया है। इस मैच में हार्दिक ने 4 विकेट और फिफ्टी जड़कर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
Hardik Pandya को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/382461d43e5faed6efe81403db6180455ef040acd0ae13b3470ba1436f4f4fa9.jpg)
साल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शानदार फॉर्म में है, आईपीएल 2022 का विजेता कप्तान बनने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। बात की जाए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक के प्रदर्शन की तो इस सीरीज में उन्होंने गेंद से 5वें गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभाई है।
दूसरे और आखिरी मैच में अहम मौके पर विकेट चटका कर टीम इंडिया की खेल में वापसी कराई है। मिडल ओवर में हार्दिक पांड्या ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी की कमर को तोड़ कर रख दिया।
फाइनल में Hardik Pandya ने दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/104bbed9256e334c677e03dc323c0979a7472fd8a49b4c1b077003e47df1c7a0.jpg)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसक बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 72 रन के संयुक्त स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इस मौके पर हार्दिक ने ऋषभ पंत के साथ 133 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा कर दिया था। हार्दिक ने इस दौरान 55 गेंदों में 10 चौंको की मदद से 71 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। हार्दिक ने खिताब मिलने के बाद बातचीत के दौरान अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,
हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड कितनी अच्छी टीम है। हमारे लिए एक टीम के रूप में यहां आना महत्वपूर्ण था, योजनाओं को निर्धारित की थी कि हम क्या गेंदबाजी करेंगे और उस पर अमल करेंगे।अगर मुझे विकेट मिल जाए तो एक ओवर में छह छक्के खाने से भी गुरेज नहीं।
मुझे हमेशा लगता है कि मैं एक गेंदबाज के तौर पर बेशर्म हूं। मुझे परवाह नहीं है कि मैं कितनी दूर मारा जाता हूं। हम सभी जानते हैं कि उनमें (पंत) क्या प्रतिभा है। अंत में आज वह जिस प्रकार स्थिति संभाल रहा था वो शानदार था, वो मैच को खत्म कर आया तो वह और भी खास था।