हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर! रोहित शर्मा ने लंबे समय से दे रखी थी पनाह

Published - 28 Dec 2022, 05:11 PM

हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर! रोहित शर्मा ने लंबे समय से दे...

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में सौंपी गई है। उनके कप्तान बनते ही टीम के ऐसे खिलाड़ियों का पत्ता कटा है जो हिटमैन की कप्तानी में हमेशा टीम का हिस्सा रहे हैं।

इसके बाद से ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के नियमित टी20 कप्तान बनते जाते हैं तो इन खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो सकता है। दरअसल, रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के चलते अटकलें लगाई जा रही हैं हार्दिक (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।

ऐसे में उनके (Hardik Pandya) कप्तान बनते ही टीम के कई खिलाड़ियों का करियर संकट में आ सकता है। या यूं कहें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 की कमान मिलते ही कई दिग्गजों की छुट्टी हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो पांड्या के हाथों कमान आते ही इस टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर!

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami Covid Negative Reports
Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर, रोहित शर्मा ने दे रखी थी पनाह

तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोटिल होने के कारण अक्सर क्रिकेट से दूर रहते हैं। इसके बावजूद उनका चयन टीम इंडिया में किया जाता है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया था। लेकिन कंधे की चोट के चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया। लेकिन जब श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया तो उन्हें टीम में सिलेक्ट ही नहीं किया गया।

दरअसल, रोहित मैच के लिए टीम में अपने साथ दो तेज गेंदबाजों के संयोजन को रखना पसंद करते हैं। इसलिए वह शमी को टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं, दूसरी ओर हार्दिक शायद किसी ऐसे गेंदबाज को मौका नहीं देना चाहते हैं जो चोट के कारण सीरीज का हिस्सा ना बन सके। ऐसे में अगर हार्दिक टीम के कप्तान बनते हैं तो टीम में मोहम्मद शमी की जगह संकट खड़ा हो जाएगा।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर, रोहित शर्मा ने दे रखी थी पनाह

टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन का स्तर पिछले कुछ समय से नीचे गिर रहा है। वह कई मुकाबलों में टीम की हार का मुख्य कारण साबित हो रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कप्तान द्वारा कई मौके मिले, लेकिन वह इनका फायदा उठाने में पूरी तरह से फेल हुए। ऐसे में हार्दिक उन्हें अब और कोई भी मौका नहीं देना चाहेंगे।

एशिया कप 2022 के बाद से ही भुवी गेंद से कुछ खास नही कमाल कर पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह अपनी गेंदबाजी का जादू दिखने में असफल हुए हैं। जिसके चलते उन्हें इस सीरीज के बाद से टीम में अनदेखा किया जा रहा है। उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भी मौका नहीं दिया गया।

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin - Team India Spinner
Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर, रोहित शर्मा ने दे रखी थी पनाह

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में वापसी की थी। इसके बाद वह ना तो बल्ले से कुछ खास कर सके और ना ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए हैं, जबकि 14 मैच में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए।

हालांकि हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए उन्होंने अहम पारी खेली थी। लेकिन वह पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। ऐसे में उनका टीम इंडिया में ज्यादा समय तक अपनी जगह बरकरार रख पाना मुश्किल है।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर, रोहित शर्मा ने दे रखी थी पनाह

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी बहुत जल्द टीम से पत्ता कट सकता है। इसकी दो अहम वजह है उनकी उम्र और उनका प्रदर्शन। दरअसल, कार्तिक को टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल भी खड़े नहीं उतर सके। वह किसी मुकाबले में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो किसी में उनका बल्ला खामोश रहता है।

उनके प्रदर्शन में अभी तक स्थिरता नहीं आ पाई है। ऐसे में उनका टीम रहना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं उनकी उम्र अब 37 की हो गई है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि दिनेश अब टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

विराट कोहली

Virat Kohli - Team India
Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का खत्म किया करियर, रोहित शर्मा ने दे रखी थी पनाह

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम है विराट कोहली (Virat Kohli) । इस में कोई दोराय नहीं है कि किंग कोहली टी20 फॉर्मेट में फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। लेकिन उनका अब ज्यादा समय तक टीम में बरकरार रहना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, विराट की फॉर्म में अभी तक कंटेस्टेंसी नहीं आ पाई है। इसके अलावा आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहेंगे।

ऐसे में विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी को टीम में होना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, हार्दिक के लिए एक ऐसे खिलाड़ी के साथ तालमेल बैठा पाना भी मुश्किल होगा जो उनसे उम्र और अनुभव मे कई आगे हैं। यही वजह है कि हार्दिक के कप्तान बनते ही विराट का टीम से पत्ता कट सकता है। या यूं कहें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।

Tagged:

Virat Kohli team india IND vs SL Dinesh Karthik IND vs SL 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर