"मैं आ रहा हूं...", टेस्ट क्रिकेट में कब वापसी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, खुद ऑलराउंडर ने खुलासा कर फैंस को दी खुशखबरी

author-image
Rahil Sayed
New Update
"मैं आ रहा हूं...", टेस्ट क्रिकेट में कब वापसी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, खुद ऑलराउंडर ने खुलासा कर फैंस को दी खुशखबरी

Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. जिसको हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. 1 फरवरी को खेले गए श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 166 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने तूफानी शतक भी जड़ा था. वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसको लेकर वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

Hardik Pandya ने अपने टेस्ट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा. लेकिन अचानक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त 2018 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह कभी भारतीय टीम के लिए सफेद पोशाक में नज़र नहीं आए. ऐसे में अब हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी T20I के बाद कहा कि,

"मैं तब (वापस) आऊंगा जब मुझे लगेगा कि यह टेस्ट मैच क्रिकेट खेलने का सही समय है. अभी, मैं सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है, और अगर समय सही है और शरीर ठीक है, तो मैं (लंबे प्रारूप में) कोशिश करूंगा.”

ऐसा रहा है हार्दिक का टेस्ट करियर

 Hardik Pandya

29 वर्षीय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 532 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है. इसके अलावा टेस्ट में उनका बल्लेबाज़ी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन रहा है.

वहीं बात करें गेंदबाज़ी की तो, हार्दिक ने 3.38 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 17 विकेट झटके हैं. साथ ही पंड्या ने एक बार "फाइव विकेट हॉल" भी अपने नाम किया है. उनका गेंदबाज़ी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा है.

9 फरवरी से होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़

IND vs AUS: Border Gavaskar Trophy 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. तकरीबन 6 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने आ रही है. श्रृंखला का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है. अगर भारत यह श्रृंखला 2 मैचों के अंतराल से जीतने में सक्षम रहा तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : भारत को विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी ने जुआ खेलकर बनाया था मैच विनर

indian cricket team hardik pandya हार्दिक पांड्या ind vs aus IND vs AUS 2023 Border gavaskar Trophy 2023