हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही चली धोनी की 10 साल पुरानी चाल, अब माही की तरह जीतेंगे वर्ल्ड कप!

Published - 01 Jan 2023, 07:44 AM

MS Dhoni and Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी है. जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान की भूमिका सौंपी गई है.

कप्तान बनने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की साल 2013 वाली चाल चली है. पंड्या भी अब धोनी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उन्होंने कप्तान बनते ही दादागिरी करना शुरू कर दिया है. कैसे? आइये जानते हैं

Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को किया बाहर

Virat kohli-kl rahul-rohit sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) T20 में भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं. वहीं श्रीलंका सीरीज़ के लिए भी उन्हीं को कप्तान के रूप में चुना गया है. कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया, ठीक जैसे धोनी ने साल 2013 में किया था.

बता दें कि टीम का चयन कप्तान की मर्ज़ी से होता है. ऐसे में हार्दिक (Hardik Pandya) ने कप्तान बनते ही अपने खास दोस्त केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया. रिपोर्ट्स हैं कि रोहित बिल्कुल फिट थे लेकिन उन्हें आराम दिया गया है. वहीं विराट ने खुद बीसीसीआई से आराम मांगा है. लेकिन असलियत क्या है यह किसी को नहीं पता.

साल 2013 में माही ने भी चली थी यही चाल

MS Dhoni-Gautam Gambhir

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को टीम से बाहर किया था. उनका मानना था कि यह तीनों खिलाड़ी एक साथ टीम में नहीं खेल सकते. माही ने उन दिनों एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि,

"लोग अक्सर उस एक रन के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह एक रन आप बचाते हैं, यह स्ट्राइक को बदल देता है, और अगर अगली गेंद पर बल्लेबाज एक बड़ा शॉट खेलता है - एक छक्का या एक चौका - इसका बड़ा प्रभाव हो सकता है, पिछले कुछ गेम जो हमने खेले, हमें दो या तीन रन आउट हुए, और इसका वास्तव में बड़ा प्रभाव पड़ा."

"यह केवल इन तीन खिलाड़ियों (तेंदुलकर, सहवाग और गंभीर) के बारे में हम बात नहीं कर रहे हैं - हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो मैदान पर धीमे हैं. यह इसमें जुड़ जाएंगे और हमारे पास फील्ड पर 2 या 3 अच्छे फील्डर्स रह जाएंगे."

यह भी पढ़े: वनडे वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को बताया कप्तान रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार

Tagged:

indian cricket team team india MS Dhoni hardik pandya bcci