15 अगस्त पर हार्दिक पांड्या ने किया तिरंगे का अपमान! 140 करोड़ देशवासियों की भावना से किया खिलवाड़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
15 अगस्त के दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी दे रहे थे बधाई तो Hardik Pandya ने की ओच्छी हरकत, खुद शेयर किया वीडियो

Hardik Pandya: भारत में 15 अगस्त का दिन हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इन दिन भारत को 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. इस खास मौके को पूरे भारत में अगल-अलग तरीके सेलिब्रेट किया जाता है. तो ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी कैसे पीछे रह सकते थे.

इस खास मौके कई क्रिकेटर्स ने झंडा फहराकर या तिरंगे को सैल्यूट कर शुभकामनाएं दी. लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अंदाज कुछ हटकर था. वह इस दिन भी कंपनी का एड प्रमोशन  करते हुए नजर आए. जिसके देखकर देशवासियों की भावनाए आहत हो सकती है.

Hardik Pandya ने 'बधाई' के नाम पर किया एड प्रमोशन

Hardik Pandya Hardik Pandya

टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. वह एक बार फिर अपनी हरकत की वजह से सुर्खियों में आ गएं हैं. 15 अगस्त के दिन जहां किकेटर्स देश को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दे रहे थे. तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस दिन भी एड करते हुए नजर आए.

हार्दिक पांड्या ने आजादी के महोत्व पर देश को बधाई तो दी. लेकिन उनकी इस बधाई में एड प्रमोशन की झलक ज्यादा दिख रही था. दरअसल हुआ यूं हैं कि पाडंया ने अपने इस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर 30 सैकेंड का वीडियो शेयर किया है. जिसमें 'इंडिया' को तिरंगा रंग दिया, लेकिन इसके साथ-साथ वह boAt. Nirvana का एड प्रमोशन करते हुए नजर आए.

https://www.instagram.com/stories/hardikpandya93/3169772338575138056/

पांड्या की तरक्की में झलकता है एटीट्यूड?

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन भारतीय क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं. जिन्होंने बहुत ही कम समय में तरक्की हासिल कर ली. एक समय था जब हार्दिक पांड्या की आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, लेकिन आज वह कमाई के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा की श्रेणी में आते हैं.

आज उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया से अच्छी खासी रकम मिलती है. जो उन्हें धनी बनाती है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या एड के जरिए भी काफी पैसा कमाते हैं. लेकिन फैंस के द्वारा उन पर लगते रहते हैं कि पांड्या एटीट्यूड वाले खिलाड़ी है. जल्दी तरक्की मिलने से वह घमंडी हो गए हैं. इस तरह के आरोप सोशल मीडिया पर उन पर लगते रहे हैं.

यह भी पढ़े: 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, इस दिन खेला जाएगा फाइनल, बोर्ड ने किया पूरे शेड्यूल का ऐलान

hardik pandya