धोनी, विराट, रोहित से ये 3 गुण सीखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, खुद बताई तीनों दिग्गजों की खासियत

Published - 02 Feb 2022, 10:03 AM

ms-dhoni-hardik-pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बड़ा खुलासा किया है. शायद वो अब भारतीय टीम की कप्तानी पाना चाहते हैं? इसीलिए वो कप्तानी सीखने की बात कर रहे है. वैसे भी हार्दिक को आईपीएल के इस सीजन (IPL-2022) में नई टीम अहमदाबाद की कप्तानी की कमान मिल गई है. उन्होंने फ्रेंचाइजी से बात चीत के दौरान कहा कि वो भारतीय तीन दिग्गजों से कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं. आइये जानते है इस बात के पीछे उनका क्या मकसद छिपा हुआ हैं!

महेंद्र, कोहली और रोहित से सीखेंगे कप्तानी

dhoni-kohli-pandya

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. लेकिन टी20 विश्व कप से पहले अच्छी बात यह कि वो इस साल आईपीएल खेलते हुए नजर आंएगे. क्य़ोंकि उन्होंने अपनी फिटनेस को लकर कहा था कि वो अब बिल्कुल फिट हैं. मुंबई टीम से विदाई होने के बाद हार्दिक पांड्या के हाथ कप्तानी करने का गोल्डन चांस हाथ लगा है. आईपीएल के इस सीजन (IPL-2022) में नई टीम अहमदाबाद की कप्तानी की कमान संभालेंगे.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने आप को कप्तानी के लिए पूरा पकाना चाहते हैं. उन्होंने भारत के कई बड़े दिग्गज कप्तानों के साथ मैच खेला है. हार्दिक पांड्या धोनी को अपना गुरू मानते हैं क्योंकि उनके करियर में पंख लगाने का काम धोनी ने ही किया है. हार्दिक आज जो कुछ है ,उसका सब श्रेय हार्दिक ने धोनी को ही देते है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी के लिए कोई ‘तय मानक’ नहीं है, लेकिन वह अपने ‘गुरू’ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से सीखने की कोशिश करेंगे. पंड्या ने कहा कि वह धोनी के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और ‘हिटमैन’ से कप्तानी शैली से मिली सीख को लागू करना चाहते हैं.

'Hardik Pandya ने जीता दिल'

kapil dev on hardik pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के बड़े बड़े कप्तानों के साथ मैच खेले हैं. उसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी के साथ भी काफी टाइम क्रिकेट खेला है. विराट और रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट खेला है. वो इन तीनों से ही कप्तानी के खास गुण अपनाना चाहते हैं. इस बात का उन्होने खुद खुलासा किया है. हार्दिक पांड्या ने कहा कि,

"मैं आपको उदाहरण देकर समझाना चाहूंगा. जब किसी का अच्छा समय चल रहा होता है तो उस समय किसी की मदद की जरूरत नहीं होती है. मैं हमेशा मानता हूं कि आपको मदद की जरूरत तभी होती है, जब आपका दिन अच्छा नहीं होता है.’ मैं विराट से उनकी आक्रामकता और जज्बे को चुनूंगा, उनकी ऊर्जा जबरदस्त है. माही भाई से संयम, शांति और हर स्थिति में सामान्य रहने की कला सीखूंगा. रोहित से मैं खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देने की सीख को मैदान पर उतरने की कोशिश करूंगा".

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर