एक झटके में हार्दिक पांड्या खा गए इन 3 ऑलराउंडर का करियर, एक को तो IPL में भी नहीं लेने को कोई तैयार

Published - 13 Mar 2025, 05:17 AM

icc ranking gill rohit (5)

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी है। वो आईपीएल से लेकर भारतीय टीम के लिए लगातार मैच विनर साबित हुए हैं। लेकिन हार्दिक को टीम इंडिय़ा में जगह बनाने के मौके काफी मिले हैं। इस दौरान टीम इंडिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे ये तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी सिर्फ राह तकते ही रह गए। हार्दिक पांड्या की वजह से इन तीन ऑलराउंडर को प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला। इन खिलाड़ियों के फैंस अक्सर हार्दिक को कोसते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए पोस्ट में...

शिवम दुबे

icc ranking gill rohit (6)

मुंबई के खिलाड़ी शिवम दुबे ने घरेलू मैचों के साथ ही आईपीएल में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन खिलाड़ी को उनकी प्रतिभा के मुताबिक टीम इंडिया में प्रदर्शन का मौका नहीं मिला है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैर-मौजूदगी में खिलाड़ी को टीम में कुछ मौके मिले, लेकिन शिवम दुबे अनियमित मौकों के चलते टीम में जगह नहीं बना सके। शिवम ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच और 35 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में शिवम ने 43 रन और टी-20 में 531 रन बनाए हैं। साथ ही वनडे में खिलाडी़ ने 1 और टी-20 में 13 विकेट लिए हैं। शिवम ने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन खिलाड़ी टीम इंडिया में अनियमित मौके के चलते वो टीम में जगह नहीं बना सके।

शार्दुल ठाकुर

icc ranking gill rohit (7)

मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर आखिर के ओवर्स में शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अपने नाम का ठंका बजाया था। जिसके बाद उन्हें टीम में मौके भी मिले। लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तेजी से रन बनाने की क्षमता के चलते नियमित खिलाड़ी बन गए। जिसके चलते शार्दुल ठाकुर टीम में जगह नहीं बना सके। शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं। खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स में साल 2018 के बाद से वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही वो टेस्ट में साल 2023 के बाद से वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी को आईपीएल से भी बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी को साल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी फ्रैचाइजी ने नहीं खरीदा है।

दीपक चाहर

icc ranking gill rohit (8)

दीपक चाहर ने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए धूम मचाई थी। खिलाड़ी की गेंदबाजी देखकर उन्हें टीम इंडिया का नया स्टार प्लेयर कहा जाने लगा था। खिलाड़ी को शुरुआत में मौके भी मिले, लेकिन उनमें खास प्रदर्शन न कर पाने और इंजरी से परेशान होने की वजह से खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया। ऑलराउंडर हार्दिक (Hardik Pandya) ने एक बार फिर से टीम में अपनी पक्की जगह बना ली, जिसके चलते दीपक वापसी नहीं कर सके। दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे और 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में खिलाड़ी ने 16 विकेट और 203 रन बनाए हैं। वहीं, टी-20 में खिलाड़ी ने 31 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगा 18 सदस्यीय दल, 4 विकेटकीपर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका