Team India:टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंटों में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या हमेशा रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी भारत के सामने यही समस्या थी. चोट के कारण टीम प्रबंधन मनमाफिक प्लेइंग 11 नहीं उतार सका. खिलाड़ियों का अनफिट होना भारत की हार का एक पहलू रहा.
लेकिन अक्सर देखा गया है कि ये खिलाड़ी आईपीएल आते ही पूरी तरह से फिट हो जाते हैं और पूरा सीजन खेलने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हैं. आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में तो फिट रहते हैं लेकिन भारत के लिए मैच खेलते ही अनफिट हो जाते हैं.
हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है हार्दिक पंड्या का. आपको बता दें कि हार्दिक फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें यह चोट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी थी. उसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया(Team India) से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी आईपीएल के आगामी सीजन में होने की बात कही जा रही है.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, हार्दिक इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. चोट के कारण वह 2021 में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. हार्दिक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट, 87 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं.
दीपक चाहर
हार्दिक पंड्या के अलावा दीपक चाहर भी अक्सर ऐसा ही करते हैं. आपको बता दें कि वह अक्सर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर भी रहते हैं. यही कारण है कि वह अभी तक भारत में अपना स्थाई जगह नहीं बना पाय है. हालांकि देखा गया है कि आईपीएल में वह फिट रहते हैं. इसका उदाहरण आईपीएल 2023को देखकर लगाया जा सकता है.
बता दें कि वह इसे पहले लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल रहे थे. लेकिन मैं आईपीएल में सभी मैच खेलते नजर आय. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो दीपक ने अब तक 13 वनडे मैचों में 30.56 की औसत और 5.75 की इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट लिए हैं.
केएल राहुल
इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर के अलावा केएल राहुल भी शामिल हैं. आपको बता दें कि 31 साल का यह बल्लेबाज अक्सर चोट के कारण टीम इंडिया(Team India) से बाहर रहते है. लेकिन आईपीएल के दौरान मैं अक्सर फिट रहता है. इसका अंदाजा आईपीएल 2022 से लगाया जा सकता है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि कई बार ऐसा किया जा चुका है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो राहुल ने भारत के लिए 49 टेस्ट, 75 वनडे और 72 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें क्रमश: 2755, 2820, 2265 रन बनाय है.
ये भी पढ़ें : ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची