हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज़ की। 1 अगस्त को टरूबा के मैदान पर हुए इस मैच को भारत ने 200 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ मेहमान टीम ने 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा भी कर लिया। वहीं, सीरीज़ जीतने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफ़ी खुश नज़र आए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही।
Hardik Pandya ने विराट कोहली दिया सीरीज़ जीतने का श्रेय
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ मैच जीत जाने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) विराट कोहली की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते नज़र आए। उन्होंने कहा,
"मैच से पहले मेरी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल करूं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। एक बार जब आप एक गेंद को हिट करते हैं और लय में आ जाते हैं तो चीजें बहुत अलग होती हैं।"
Hardik Pandya ने किया बड़ा खुलासा
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,
"जाहिर तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के बहुत अभिन्न अंग हैं। लेकिन उन्हें आराम देना ज़रूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। युवाओं को एक्सपोज़र देना महत्वपूर्ण था। शुभमन गिल ने शानदार फील्डिंग की और अहम कैच पकड़ी।"
Hardik Pandya ने खेली धमाकेदार पारी
गौरतलब है कि तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की दमदार पारी देखने को मिली। इस मैच में वह फिनिशर के तौर पर चमके। निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह छक्के भी देखने को मिले। मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर भारतीय टीम ने संजू सैमसन, शुभमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी के बूते 352 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में विंडीज़ टीम 151 रन बना पाई और मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर