हार्दिक पांड्या ने UAE के खिलाफ उतरते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिना गेंद-बल्ले से खास प्रदर्शन किये इतिहास में दर्ज करवाया नाम
Published - 11 Sep 2025, 01:11 PM | Updated - 11 Sep 2025, 01:24 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान भारत के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। एशिया कप के इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा, जिसका नतीजा यह रहा कि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी आसानी से मुकाबले पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को यूएई के खिलाफ इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने यूएई के खिलाफ गेंद या बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
Hardik Pandya ने यूएई के खिलाफ सामान्य प्रदर्शन दिखा कर भी किया कमाल
दरअसल आईसीसी हर हफ्ते अपनी रैंकिंग जारी करता है। आईसीसी ने एक बार फिर ये रैंकिंग जारी की, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके फिलहाल 252 अंक हैं और वो पहले स्थान पर हैं। आपको बता दें कि पांड्या 3 जुलाई 2024 को ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में पहली बार नंबर एक स्थान पर पहुँचे थे। उन्होंने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था।
HARDIK PANDYA - TOP OF THE WORLD...!!! 🔥 pic.twitter.com/YZcMlTPxfX
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
ICC रैंकिंग में हार्दिक की बादशाहत बरकरार
तब से, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस स्थान पर बने हुए हैं और समय-समय पर अपने प्रदर्शन से अपनी रैंकिंग को मज़बूत कर रहे हैं। उनके अलावा, अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं।
वर्तमान में उनकी रेटिंग 217 है। नेपाल के दीपेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 209 है। सिकंदर रजा चौथे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 207 है। हाल ही में उनकी रैंकिंग में उछाल आया है। इससे पहले वह तीन पायदान नीचे थे। रोस्टन चेज़ पाँचवें नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 196 है।
ये भी पढ़िये : एशिया कप 2025 प्राइज मनी से कई गुना महंगी है हार्दिक पंड्या की घड़ी, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
हार्दिक ने यूएई के खिलाफ़ सिर्फ़ एक ओवर फेंका
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ़ खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ एक ओवर फेंका था और 10 रन दिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को उनसे ज़्यादा गेंदबाज़ी की ज़रूरत नहीं पड़ी थी।
हालाँकि यूएई के खिलाफ़ टीम इंडिया को उनकी ज़रूरत नहीं पड़ी थी। लेकिन आगामी टूर्नामेंट में, वह भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
हार्दिक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) मौजूदा एशिया कप भारतीय टीम के इकलौते गेंदबाज़ हैं जिनके नाम सबसे ज़्यादा विकेट हैं। 2016 से अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 19 की औसत और 7 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। उनके अलावा, भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं। ऐसे में एशिया कप में हार्दिक की अहमियत समझी जा सकती है।
ऐसा रहा है अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 27 और स्ट्राइक रेट 141 का रहा है। इस दौरान उन्होंने कुल 1812 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 71 रन रहा है।
गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इन मैचों में 94 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 2024 के टी20 विश्व कप में भारत की जीत में उन्होंने 11 विकेट लिए और 150 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए।
ये भी पढ़िये : "इसलिए वो नंबर-1 टीम है...", हार के बाद भी टीम इंडिया के फैन हो गए UAE कप्तान, भारतीयों की जमकर की तारीफ
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर