आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CKS) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले ही टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने बड़ा बयान दिया है. इन दिनो पांड्या सिर्फ बल्लेबाजी के तौर पर टीम में भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल सके हैं. जिसकी फैंस को उम्मीद है. लेकिन हाल ही में अपनी बल्लेबाजी को लेकर पांड्या ने बड़ी बात कही है.
बल्लेबाजी को लेकर पांड्या ने दिया बड़ा बयान
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को इन दिनों बल्ले से लगातार संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
"जब भी मुझे मौका मिलता है (जब यह पूछा जाता है कि, बल्ले के साथ वास्तविक हार्दिक को कब देखा जा सकता है) यह समय की बात है, मेरा मानना है कि प्रोसेस परिणाम से ज्यादा महत्वपूर्ण है. खेल के दौरान अक्सर हमें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है".
आगे पांड्या ने कहा कि,
"सफलता और असफलता मेरी बल्लेबाजी अंदाज को नहीं बदल सकते हैं. मेरे लिए हर दिन एक नया दिन है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि, मैं 0 या 100 स्कोर करूं. मेरे लिए हर बार एक नई शुरुआत है. मैं इस प्रक्रिया में विश्वास करता हूं और अपने अवसर की इंतजार करूंगा. यह एक टीम (मुंबई इंडियंस) के तौर पर हमारे पास सिर्फ एक सपोर्ट है. हमने हमेशा मैदान पर सही चीजें की हैं. यह हमेशा एक सामूहिक प्रयास रहा है और सही समय पर लोग उठ खड़े हुए हैं".
कोरोना महामारी से जूझ रहे पीड़ियों की मदद के लिए आगे आई पांड्या फैमिली
अपने बयान के दौरान हार्दिक ने देशभर में कोरोना के चलते मच रहे तांडव को लेकर भी चिंता व्यक्त की और एकसाथ इस महामारी से लड़ने की बात कही है. उन्होंने सिलसिले में बात करते हुए कहा कि,
"हम सभी इस हालात को समझते हैं कि, हमारा देश किस स्थिति से गुजर रहा है. सभी चिकित्सा कर्मचारियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और उन सभी व्यक्तियों के लिए आभार, जो इस कठिन लड़ाई में बाहर निकलकर अपना योगदान दे रहे हैं".
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने आगे कहा कि,
"क्रुनाल, मैं और मेरी माँ- मूल रूप से हमारा पूरा परिवार, किसी भी तरह से इस बुरे दौर में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहा था. हमने यह तय किया है कि, हम भारत के ग्रामीण इलाकों में 200 ऑक्सीजन सांद्रता दान करेंगे".
जरूरतमंद इलाकों में मदद करने को लेकर पांड्या ने कही ये बात
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने कहा कि,
"हम ऐसे इलाकों में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हमें लगता है कि, चिकित्सा बुनियादी ढांचे को ज्यादा समर्थन देने की आवश्यकता है. हम सभी समझते हैं कि, यह मुश्किल है, लेकिन हम अपनी सभी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. साथ ही हर किसी को यह बताना चाहते हैं कि वो हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में हैं".