Rohit Sharma ने जिसको दुश्मन माना अपना, उसी ने पूरा किया वर्ल्ड कप जीतने का सपना, खत्म किया 17 साल का सूखा
Rohit Sharma ने जिसको दुश्मन माना अपना, उसी ने पूरा किया वर्ल्ड कप जीतने का सपना, खत्म किया 17 साल का सूखा

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. वहीं 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में ICC का खिताब अपने नाम किया.

रोहित को WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हारने के बाद इस आईसीसी ट्रॉफी हासिल करने का मौका मिला. उन्हें विश्व विजेता बनाने में एक खिलाड़ी ने अहम किरदार अदा किया नहीं तो हिटमैन का इस बार भी चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता था. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में…

Rohit Sharma इस प्लेयर की वजह से जीते खिताब

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सपना था कि वह अपनी कप्तानी में भारत को एक बार ICC खिताब जरूर जीताए.
  • उनकी यह ख्वाहिश साल 2024 में पूरी हो गई. उन्होंने 17 साल के लंबे अर्से के बाद टी20 विश्व कप में भारत को खिताब जीता दिया.
  • फाइनल मैच में जहां भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज 34 रन पर पवेलियन लौट गए थे. तब विराट कोहली संकटमोचक बनकर आए.
  • उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं जब 176 रनों को डिफेंट करते हुए अंत मैच गंवा दिया था.
  • अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए तो कप्तान ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या पर भरोसा दिखाया.
  • उन्होंने 6 गेंदों में 16 रन नहीं बनने दिए और भारत मैच जीत गया.

पांड्या के आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा

  • उस समय फैंस नहीं खिलाड़ियों के कंधे झुक गए थे तब अफ्रीका को जीत लिए 30 रन चाहिए.
  • क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जमे हुए थे, उनके लिए 30 गेंदों में 30 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी.
  • क्लासेन करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे. पांड्या भारत के लिए आखिरी ओवर लेकर आए.
  • जब इंडिया को जीत के लिए 1 गेंदों 16 रन बचाने थे. हार्दिक की पहली गेंद पर मिलर ने बड़ा शॉट खेला.
  • लेकिन, बाउंड्री पर सूर्या ने अद्भुत कैच पकड़ लिया. जहां से भारत ने जीत की नींव रखी दी.
  • वहीं  अगली गेंद पर रबाडा ने चौका मार दिया. इस तरह हार्दिक ने पूरे ओवर में 8 रन खर्च किए.
  • अंत में भारत ने इस ऐतिहासिक मैच को 7 रनों से जीत लिया. जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक को किस करते हुए भी नजर आए.

IPL 2024 में हार्दिक-पांड्या के रिश्तों में आई थी दरार

  • मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया.
  • रोहित फ्रेंचाइजी के इस फैसले ना खुश थे. जिसके बाद शर्मा के फैंस ने पांड्या को जमकर भुला भला कहा. जिसका जिक्र हार्दिक ने ट्रॉफी जीतने के बाद भी किया.
  • आईपीएल के दौरान दोनों खिलाड़ियों एक दूसरे कहा सुनी करते हुए भी नजर आए.
  • जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि प्लेयर्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
  • रोहित-पांड्या एक दूसरे के विरोधी बन बैठे थे. लेकिन बारबाडोस में जिस तरह के प्यार देखने को मिला.
  • उसके बाद यह सारी की सारी बातें धरी की धरी रह गई.

यह  भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी, भारतीय क्रिकेट का हो जाएगा भला

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...