IPL 2022 Winner : गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल के 15वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया है. जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. चारों ओर गुजरात की ही चर्चा है. इतना ही नहीं अब अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सड़क पर निकल गए हैं.
Hardik Pandya ने सड़क पर मनाया जीत का जश्न
This one’s for all you lovely people of Gujarat 💙
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 30, 2022
Without your support this wouldn’t have been possible 🙌#AavaDe #GujaratTitans pic.twitter.com/3aC984kKJK
इंडियन प्रीमियर लीग का महासंग्राम 29 मई को खत्म हो चुका है. आईपीएल के 15वें सीजन फैंस को गुजरात टाइटन्स के रूप में नया चैंपियन मिल गया है. जबकि गुजरात टाइटन्स की अगुवाई (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या कर रहे थे. जिन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए रविवार को खिताब पर कब्जा किया.
वहीं वह इस जीत का जश्न मनाने के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ सड़क पर निकल पड़े. बता दें कि, खिताबी जीत का जश्न मनाने खिलाड़ियों से भरी बस जब सड़कों पर उतरी तो, फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद थे. वहीं खिलाड़ी भी चमचमाती ट्रॉफी के साथ का इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस खिताबी जीत के बाद खिलाड़ी काफी खुश हैं.
पहले ही सीजन में टाइटल किया अपने नाम
गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेते हुए IPL 2022 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. इससे पहले साल 2008 में यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स ने किया था. आईपीएल के 15वें सीजन में इस बार 8 टीमों की वजह 10 टीमों में हिस्सा लिया था.
इन दो नई टीमों का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस है. जिन्होंने आईपीएल की चैंपियन टीमों की मात देकर प्लऑफ में जगह बनाई. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाया है. वह टूर्नामेंट के शुरूआत से ही दूसरी टीमों पर हावी नजर आईं. जिसका नतीजा यह रहा कि वह इस सीजन में विजयी रही.