भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम मौजूदा समय के घातक हरफनमौला खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार है। अपने धुआंधार प्रदर्शन से वह क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े ऑलराउंडर को टक्कर देते हैं। लेकिन हाल ही में खेले गए एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Asia Cup 2023) में टीम इंडिया को एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी मिला जो हार्दिक पांड्या को भी मात दे सकता है। इस खिलाड़ी में इतना दमखम है कि ये 29 वर्षीय खिलाड़ी (Hardik Pandya) का करियर बर्बाद कर सकता है।
Hardik Pandya की जगह खा सकता 19 वर्षीय खिलाड़ी
हाल ही में श्रीलंका में एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Asia Cup 2023) का खेला गया था। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला तो भारतीय टीम जीत नहीं सकी लेकिन कई युवा खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस बीच ऑलराउंडर निशांत सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट में धूम-धड़ाका करते नजर आए। उन्होंने धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस कर खूब सुर्खियों बटोरी। जिसके चलते उनको सीनियर टीम में शामिल करने की चर्चा तेज़ होने लगी।
खतरे में है Hardik Pandya की जगह!
निशांत सिंधु ने एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Asia Cup 2023) के दौरान अपनी गेंदबाज़ी से खूब तहलका मचाया। इन्होंने भारत के लिए पांच पारियां खेलते हुए कुल 11 विकेट झटकाई। इसी के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ रहें। निशांत सिंधु के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाने की चर्चा सुर्खियों में है, जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है।
ऐसा रहा है करियर
निशांत सिंधु ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.04 की औसत से 921 रन बनाए और 27 विकेट लिए। लिस्ट ए के 14 मुकाबलों में उनकी नाम 22 की औसत से 110 रन और नौ विकेट दर्ज़ है। आठ टी20 में उन्होंने 90 रन ठोंकने के साथ-साथ 5 विकेट भी चटकाई है। इन्हीं आंकड़ों के बूते निशांत सिंधु टीम इंडिया में दाखिल होने की प्रबल दावेदार हैं।
हालांकि, उनके टीम में आने की वजह से हार्दिक पंड्या का करियर बर्बाद हो सकता है। क्योंकि इन दिनों उनकी फिटनेस और फ़ॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में निशांत सिंधु हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर