आखिर कौन था वो शख्स जिसे Hardik Pandya में दिखा कप्तानी का हुनर, जानिए यहां
Published - 16 Jun 2022, 09:27 AM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर को इन दिनों सुनहरे पंख लग गए हैं, बीते कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चाल रहे हार्दिक आगामी भारत के आयरलैंड दौर पर टीम इंडिया की कप्तान करने वाले है, बुधवार को बीसीसीआई के द्वारा आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया है।
जिसमें सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। आईपीएल 2022 मे टाइटल अपने नाम कर उन्होंने अपने इस कौशल को सबके सामने रखा है, लेकिन ऐसे में सवाल है कि हार्दिक के भीतर कप्तान बनने की क्वालिटी आखिर सबसे पहले किसने परखी थी।
Hardik Pandya के कप्तान बनने पर उठे थे सवाल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर है, अपने पदार्पण के साथ ही उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में कोहराम मचा दिया था। खासकर हार्दिक के हाथ में बल्ला देखकर गेंदबाजों के होश फाख्ता हो जाते हैं। क्रिकेट के मैदान में भले ही हार्दिक एक खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित कर चुके थे।
लेकिन ऑफ द फील्ड विवादों में घिरे रहने के कारण उनकी छवि धूमिल हुई, जिसके चलते कोई भी उन्हें टीम का कार्यवाहक बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता था।
आशीष नेहरा को Hardik Pandya में दिखी कप्तानी की क्वालिटी
लेकिन इन तमाम गफलतों के बावजूद आईपीएल 2022 से पहली बार भारतीय लीग का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान नियुक्त किया। इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का दूरदर्शी दिमाग था। आशीष नेहरा ने ही ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को ड्राफ्ट में पिक कर गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनाया था। इसके बाद उन्होंने ऑक्शन टेबल पर बैठकर पूरी टीम का गठन किया था।
टाइटल जीतने के बाद खुद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम की सफलता का श्रेय आशीष नेहरा को दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान पांड्या ने कहा रहा जिस तरीके से हम खेले उसका पूरा श्रेय आशीष नेहरा को जाता है. बकौल पंड्या "जिस तरीके से इन्होंने ने एक एक खिलाड़ी को मेहनत कराई है उसका श्रेय आशू पा को जाता है"
IRE vs IND सीरीज के लिए टीम इंडिया
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड बनाम भारत 2 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 26 जून से होने वाला है। पहला मैच 26 जून और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा, दोनों ही मैच डबलिन में खेले जाएंगे। 15 जून को जारी की गई भारतीय टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। साथ ही आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है।
India Squad
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
Hardik Pandya (C), Bhuvneshwar Kumar (vc), Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Axar Patel, R Bishnoi, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
Tagged:
hardik pandya IRE vs IND IRE vs IND 2022 IRE vs IND Latest News IRE vs IND T20 Series IRE vs IND Team India