रोहित की जगह टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, तो यह 4 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा होगा 15 सदस्यीय भारतीय दल

Published - 25 May 2023, 05:05 AM

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा होगा 15 सदस्यीय भारतीय दल

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं। आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए लंदन रवाना होंगे। यहां भारतीय टीम का सामना कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी

indian team made three changes for afghanistan encounter asia cup 2022 - IND vs AFG Asia Cup: रोहित शर्मा इस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहे, टीम इंडिया में तीन

क्या आप जानते हैं कि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। इसको लेकर बीसीसीआई टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहता है। इसको लेकर बीसीसीआई इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को आराम दे सकता है। साथ ही टीम में नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नदारद देखे जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरीज 23 जून से 30 जून तक खेली जा सकती है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आ सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर से भार कम करने और बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, जिससे अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की उम्मीद है. अगर इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

आईपीएल 2023 में जलवा दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में चमकने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में प्राथमिकता दी जाएगी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिल सकता है। आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल ने कई अहम मौकों पर अपने बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया है तो रिंकू सिंह केकेआर के लिए मैच फिनिशर की बड़ी भूमिका निभाते नजर आए हैं. साथ ही ऋतुराज राज, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और मोहसिन खान समेत कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (c), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (vc), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक मोहसिन खान

Tagged:

team india hardik pandya हार्दिक पांड्या टीम इंडिया Afghanistan odi series अफगानिस्तान
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर