हार्दिक (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), हर्षित, आकाशदीप.... 19 से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

Published - 10 Aug 2025, 10:16 AM | Updated - 10 Aug 2025, 10:24 AM

Hardik Captain Shreyas Vice Captain Harshit Akashdeep Team Came Forward For ODI Series With Australia Starting From 19th 1

Australia: इस साल भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में कुछ ही सीरीज खेलनी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शामिल है। इस आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। दोनों ही देश साल 2027 में होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिए एक दमदार टीम बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ 19 तारीख से सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए कप्तानी का दायित्व हार्दिक पांड्या को दिया जा सकता है। वहीं, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। गौतम गंंभीर इस अहम सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा को भी शामिल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी हो सकती है वनडे टीम? जानिए इस आर्टिकल में....

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज का बोर्ड ने तबाह किया करियर, इस वजह से सस्पेंड कर टीम से निकाला बाहर

रोहित नहीं, हार्दिक कर सकते हैं Australia के खिलाफ कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और सीरीज का अंतिम मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा जा सकता है। हिटमैन के स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

रोहित शर्मा को कप्तानी न देने का फैसला सेलेक्टर्स आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 को देखते हुए कर सकते हैं। सलामी बल्लेबाज की उम्र अभी 38 साल है, वो विश्वकप के दौरान 40 साल के होंगे। वहीं, उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंटरनेशनल वनडे सीरीज खेलनी हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में भाग लेना होगा।

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं उप-कप्तान

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। पिछले दिनों उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाने की भी खबर सामने आई थी। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ में टीम इंडिया की स्क्वाड के बारे में बात करें तो सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की होगी। नंबर-3 पर विराट कोहली हो सकते हैं। वहीं, नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर-5 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बतौर विकेटकीपर टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर्स के रुप में टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आकाशदीप और हर्षित राणा को स्थान मिल सकता है। अक्षर पटेल की टीम में वापसी लगभग पक्की कही जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50-50 ओवर के मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका अहम रहने वाली है।

Australia के खिलाफ ये हो सकती है गेंदबाजी यूनिट

जैसा कि हमने आपको बताया कि ये तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जाकर खेलनी है। ऐसे में सेलेक्टर्स बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को स्थान दे सकते हैं। इसी के साथ ही पेस अटैक का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के हाथों में हो सकता है। शमी की इस सीरीज में वापसी कराई जा सकती है।

Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

भारत और Australia के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्टेडियम
पहला वनडे 19 अक्टूबर ऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडीलेड ओवल
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ टीम (Team India) का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार गई है। इस टीम मे बदलाव पूरी तरह से संभव हैं। वनडे विश्वकप को लेकर रोहित शर्मा को बाहर किया जाने का दावा रिपोर्ट्स में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की हुई बल्ले-बल्ले, एक साथ वनडे-टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

shreyas iyer hardik pandya Team Australia ind vs aus Akash Deep harshit rana
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर