IPL 2022: हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने फाइनल में दर्ज कराया अनोखा रिकॉर्ड, MS Dhoni को भी छोड़ दिया पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
hardik pandya 1st captain to score 25 runs and take 3 wickets in the final IPL 2022

Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (29 मई) को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में राजस्थान को हराकर आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ये मैच बेहद रोमांचक रहा.

टाइंटस के लिए ये डेब्यू सीजन था और अपने पहले सीजन में ही इस फ्रेंचाइजी ने खिताब पर कब्जा कर लिया. इस खास उपलब्धि में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहम किरदार रहा. कप्तान के तौर पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.

ऐसा करने वाले पांड्या बने इकलौते खिलाड़ी

hardik pandya 1st captain to score 25 runs and take 3 wickets

प्लेयर ऑफ द मैच बने हार्दिक (Hardik Pandya) ने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट झटके और आरआर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया.

इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. महज 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत उन्होंने 34 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला. वो पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में तीन विकेट लेने के साथ-साथ 25 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है.

हार्दिक ने इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे

5 times Hardik Pandya won IPL trophy

दिलचस्प बात यह है कि बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने के मामले में भी  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संयुक्त तौर पर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. यह पांचवीं बार है जब उन्होंने किसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायडू भी 5-5 बार आईपीएल चैंपियन टीम के भागीदार रहे हैं. एमएस धोनी और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ चार बार ये कारनामा कर पाए हैं. वहीं 6 बार के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले पायदा पर बने हुए हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आईपीएल 2022 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. 14 मैच में 44.27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 487 रन जोड़े. जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 विकेट भी हासिल किए.

hardik pandya IPL 2022