हार्दिक (कप्तान), अभिषेक, तिलक, नीतीश, मयंक....साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का खुलासा

Published - 10 Aug 2025, 01:30 PM | Updated - 10 Aug 2025, 01:39 PM

Hardik Captain Abhishek Tilak Nitish Mayank Team India Revealed For 5 T20 Matches With South Africa 1

अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया (Team India) खिताब बचाने की दावेदारी से खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस विश्वकप में जीत की तैयारियों पर फोकस बनाने की बात कह चुके हैं। इसी के मद्देनजर विश्वकप से पहले होने वाली सभी टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली हैं। खासतौर पर साल के आखिर में होने वाली साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज।

भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका की टी-20 टीमों के बीच में 5 मैचों की सीरीज दिसंबर में आयोजित होने वाली है। इस सीरीज के लिए मैन इन ब्लू की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते नजर आ सकते हैं। टीम में टी-20 में अच्छा परफॉर्म करने वाली खिलाड़ियों को स्थान मिल सकता है। तिलक वर्मा और आकाशदीप के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम की स्क्वाड? जानिए...

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट-जडेजा की छुट्टी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए गौतम गंभीर ने की अपनी बेस्ट टीम तैयार

SA के खिलाफ हार्दिक करेंगे Team India की कप्तानी?

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज इसी साल के आखिर में भारत में आयोजित होने वाली है। इस श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी का दायित्व ऑलराउंड खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को दिया जा सकता है। मौजूदा समय में सूर्य कुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं।

लेकिन इस समय वह रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2025 के बाद उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया इंजरी करवानी पड़ी थी, जिससे उभरने के लिए वह बीसीसीआई एक्सलेन्स सेंटर में है। यदि सूर्यकुमार यादव इस श्रृंखला तक फिट नहीं हो पाते हैं तो हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

SA के खिलाफ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेलेक्टर्स युवा टीम के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इस सीरीज में विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी खेलने नजर आ सकते हैं। सलामी जोड़ी के तौर पर टीम अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं। गिल को ही टीम का उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी जरुरत के हिसाब से सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा सकते हैं। नंबर-3 की जिम्मेदारी तिलक वर्मा ने बखूबी निभा रखी है। तो नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी मीडिल ऑर्डर में तेजी से रन बना सकते हैं। फिर बल्लेबाजी के लिए टीम (Team India) में रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है।

मंयक यादव हो सकते हैं Team India का हिस्सा

बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी की बात करें, तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को स्पिन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जबकि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के साथ ही युवा खिलाड़ी मयंक यादव की टीम में पेस अटैक का जिम्मा दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित स्क्वाड (Team India)-

शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या(कप्तान), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

साउथ अफ्रीका बनाम Team India टी-20 सीरीज शेडयूल-

मैचतारीखस्थान
पहला टी2009 दिसंबर, मंगलवारबाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी2011 दिसंबर, गुरुवारमहाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी2014 दिसंबर, रविवारहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबर, बुधवारभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबर, शुक्रवारनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। ये टीम (Team India) खिलाड़ियों के प्रदर्शन और विरोधी टीम के हिसाब से एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं। सीए हिंदी इस टीम की पुष्टि नहीं करता है। ये निजी तौर पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), हर्षित, आकाशदीप.... 19 से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर