वेस्टइंडीज से T20 सीरीज हारने पर हार्दिक पांड्या छोड़ेंगे कप्तानी! ये 23 साल का खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
Published - 08 Aug 2023, 12:56 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम शुरुआती 2 मुकाबले हार चुकी है. इस वजह से टीम इंडिया पर सीरीज की हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम को अगर सीरीज जीतनी है तो बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हार तय है. टी 20 सीरीज हारने की स्थिति में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Hardik-Pandya-5-1.jpg)
टी 20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं. प्लेइंग XI में सही खिलाड़ियों का चुनाव, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों का सही इस्तेमाल न करने को लेकर हार्दिक पांड्या आलोचना का सामना कर रहे हैं. ये आलोचना तभी शांत होगी जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज को टी 20 सीरीज में शिकस्त देगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो हार्दिक पांड्या को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है.
विश्व कप के बाद संभाली थी कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Hardik-Pandya-3.jpg)
भारतीय टीम के टी 20 विश्व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, आर अश्विन जैसे तमाम अनुभवी खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से आराम देकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 13 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 8 में जीत जबकि 4 मैचों में हार मिली है. एक मैच बेनतिजा रहा है. इस प्रकार बतौर कप्तान हार्दिक का रिकॉर्ड बुरा नहीं रहा है. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में उन्होंने निराश किया है.
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम को हार मिलती है तो फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया जा सकता है. अगला विश्व कप 2024 में है. गिल युवा हैं, IPL में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और वे कप्तानी की इच्छा जता चुके हैं. इसलिए अगर उन्हें अभी कप्तान बनाया जाता है तो अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतर टीम के निर्माण के लिए उन्हें वक्त मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी का करियर होगा बर्बाद! IPL के साथ टीम इंडिया से भी धोना पड़ेगा हाथ