हार्दिक पांड्या अब इस फ्लॉप खिलाड़ी को नहीं करेंगे बर्दाश्त, वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले T20 से करेंगे पत्ता साफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya अब इस फ्लॉप खिलाड़ी को नहीं करेंगे बर्दाश्त, वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले T20 से करेंगे पत्ता साफ

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा चुका है. इस मैच में भारत को वेस्टइंडीज से 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को होगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना है.

Hardik Pandya किशन की जगह किसी और को मौका दे सकते हैं

Ishan Kishan Ishan Kishan

माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ईशान किशन की जगह टीम इंडिया में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे में शानदार पारी खेलने वाले ईशान किशन टी20 में बेहद खराब दिखे. वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले किशन इस मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके.

इस कारण किशन को बाहर कर दिया जाएगा

publive-image Ishan Kishan

हालांकि, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ईशान किशन ने इस तरह का प्रदर्शन किया हो. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वह पिछली कई पारियों से परेशान नजर आ रहे हैं. ईशान ने भारत के लिए इस प्रारूप में अपना आखिरी अर्धशतक जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने 35 गेंदों में 54 रन बनाए थे.

उस पारी के बाद से उन्होंने 15 पारियां खेली हैं लेकिन अर्धशतकों का सूखा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. अगर उनकी पिछली 15 पारियों पर नजर डालें तो ईशान ने पिछली 15 पारियों में 6, 1, 19, 4, 1, 2, 37, 10, 36, 11, 8, 3, 26, 15 और 27 रन ही बनाए हैं, इस रिकॉर्ड को देखकर कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरे टी20 में ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकते हैं.

ईशान किशन का टी20 करियर

इसके अलावा अगर ईशान किशन के टी20 करियर पर नजर डालें तो 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने अपने टी20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 28 मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 24.41 की औसत और 121.81 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं। 89 के उच्चतम स्कोर के साथ, ईशान ने इस प्रारूप में 4 अर्धशतक बनाए हैं। साथ ही उन्होंने भारत के लिए अपने टी20 करियर की शुरुआत मार्च 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी. कवर किया जाएगा

ये भी पढ़ें : “गलतियां तो होगी ही…”, हार्दिक पांड्या ने शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

hardik pandya ISHAN KISHAN WI vs IND 2nd T20