बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या की होने वाली है टेस्ट क्रिकेट में वापसी, अजीत अगरकर इस बड़ी सीरीज में देंगे मौका!

Published - 21 Sep 2024, 06:07 AM

बड़ी खबर: Hardik Pandya की होने वाली है टेस्ट क्रिकेट में वापसी, अजीत अगरकर इस बड़ी सीरीज में देंगे मौ...

भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट में वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह पिछले छह साल से इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अक्सर उनकी असीमित ओवर के क्रिकेट में वापसी को लेकर खबरें आती रहती हैं। इस बीच हार्दिक पंड्या लाल गेंद से प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि किस टेस्ट सीरीज के जरिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कमबैक कर सकते हैं?

Hardik Pandya की होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी!

भारत के टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को सबसे पहले बांग्लादेश टीम की चुनौती मिली। इसके बाद टीम का सामना न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, टीम इंडिया से दूर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

हाल ही में उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करते हुए देखा गया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए आ सकते हैं। इस बीच स्पोर्ट्स तक के हवाले से मिली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बन सकते है। उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है। इसकी वजह उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है।

इस सीरीज का बन सकते हैं Hardik Pandya हिस्सा

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टेस्ट क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है। उन्हें आखिरी बार क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में साल 2018 में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली। हालांकि, इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उन्हें इस फॉर्मेट खेलने के लिए सलाह भी दी।

इसके बावजूद वह अपने टेस्ट क्रिकेट न खेलने के फैसले पर अटल रहें। लेकिन अब अगर वह रणजी क्रिकेट खेलते हैं तो भारतीय चयनकर्ता उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुन सकते हैं। इस साल के अंत मे IND vs AUS टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी तक इसके पांच मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।

इस वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं Hardik Pandya

इसी के साथ बताते हुए चले कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना टेस्ट डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में खेला था। इसके बाद वह 11 मुकाबले ही खेल पाए। इस दौरान उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट झटकी।

लेकिन 2018 में चोटिल हो जाने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए। लगातार इंजरी के चलते हार्दिक पंड्या ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं की है। हालांकि, अब वह रणजी ट्रॉफी 2024 में बरोड़ा के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के शतक ने तोड़ी इस खूंखार ऑल राउंडर की उम्मीद, दोबारा टेस्ट जर्सी में देखने को तरसेंगे फैंस

यह भी पढ़ें: AFG vs SA 2nd ODI Match Reportअर्शदीप सिंह का दिलीप ट्रॉफी में प्रदर्शनIND vs BAN T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीमरजत पाटीदार दिलीप ट्रॉफी में हुए फ्लॉपशुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

Tagged:

IND vs AUS 2024 indian cricket team ind vs aus hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.