Hardik Pandya:टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का परचम लहराने के बाद हार्दिक पंड्या अब टेस्ट प्रारूप में वापसी कर सकते हैं. विश्व कप मे हार्दिक ने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल का खेल दिखाया. टीम की ज़रूरत के हिसाब से पंड्या ने अपना योगदान निभाया. हालांकि अब भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक की 6 साल बाद वापसी हो सकती है. इस बात को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी बात-चीत में पंड्या की टेस्ट में वापसी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.
Hardik Pandya की टेस्ट में वापसी!
- साल 2018 के बाद पंड्या भारत के लिए टेस्ट नहीं खेलते हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह अपनी फिटनेस को बताई थी. लेकिन अब वो सफेद गेंद में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
- विश्व कप 2024 में हार्दिक ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 148 रन बनाने के साथ-साथ 8 मैच में 11 विकेट झटके थे. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक की टेस्ट वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
- लिटिल मास्टर ने हार्दिक को भारतीय टेस्ट टीम की जरूरत बताई है. रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा “अगर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल हो जाते हैं तो ये टीम अजेय हो जाएगी, उन्हें खेलने के लिए मनाया जाना चाहिए.”
Sunil Gavaskar said, "if Hardik Pandya joins the Indian Test team in Australia, this team will turn invincible. He should be persuaded to play". (Revsportz). pic.twitter.com/Ib1C5q15cV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2024
22 नवंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
- भारतीय टीम 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. पांच मैच की खेली जाने वाली इस सीरीज़ का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा.
- जबकि आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज़ में हार्दिक पंड्या भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे.
- विश्व टेस्ट चैंपियशिप फाइनल 2025 के लिहाज़ से ये सीरीज़ काफी अहम है. इस सीरीज़ में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय संभावित दल
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और आवेश खान.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट