Hardik Pandya: भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे दौरे पर है. जहां पर 6 जुलाई से पांच मैच की टी-20 सीरीज का आगाज़ होना है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा.
टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 27 जुलाई से हो रहा है. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Hardik Pandya बन सकते हैं कप्तान
- श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही कप्तान बन सकते हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के बाद नियामित कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट से इस्तीफा सौंप चुके हैं.
- ऐसे में अब उनकी जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक नए कप्तान का ऐलान करेगी. कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे हैं. उन्हें भारत का टी-20 कप्तान घोषित किया जा सकता है.
- रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ही भारत के लिए वनडे और टी-20 में कप्तानी संभालते थे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पंड्या को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है.
- पंड्या ने अब तक भारत के लिए 18 मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मुकाबले में बाज़ी मारी है, जबकि 6 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं.
संजू और चहल हो सकते हैं बाहर
- श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था.
- लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ी को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए संजू की जगह पंत को मौका दिए जाने की संभावनाएं काफी अधिक है.
- पंत ने विश्व कप 2024 में कई विस्फोटक पारियां खेलकर आने वाली सीरीज़ के लिए अपने नाम को पक्का कर लिया है. वहीं कुलदीप की मौजूदगी में चहल को मौका मिलना मुश्किल है.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
ये भी पढ़ें: गालों पर दी पप्पी, फिर गले लगाकर हुए भावुक, हार्दिक पांड्या से मिल ईशान किशन ने दिया जमकर प्यार, VIDEO वायरल