Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और जीते हैं. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो टीम का कप्तान पद भी खाली हो जाएगा. हालाँकि, भारत को वह खिलाड़ी मिल गया है जो इस जिम्मेदारी को संभाल सकता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप खेल रहा है और अक्सर देखा जाता रहा है. इस खिलाड़ी के होने से टीम को काफी आजादी मिलती है.
Rohit Sharma को मिली संतुलित प्लेइंग-11 चुनने की आजादी
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं हार्दिक पंड्या. वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को प्लेइंग-11 में सही संतुलन बनाने की आजादी देते हैं. पिच, मौसम, विरोधी टीम को देखने के बाद रोहित यह तय कर सकते हैं कि वह किस मैच में 'अतिरिक्त' स्पिनर और किस मैच में 'अतिरिक्त' तेज गेंदबाज को खिलाना चाहते हैं. हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी से टीम प्रबंधन को भरोसा दिया है कि वह समय आने पर तीसरे सीमर के तौर पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी की. , उन्होंने पूरे सात ओवर फेंके. इसमें उन्होंने 43 रन देकर 2 विकेट लिए.
हार्दिक पंड्या विश्व कप में उपकप्तान
फिलहाल हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डिप्टी यानी उप-कप्तान की भूमिका में हैं. लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हिटमैन के बाद वह इस कुर्सी को संभालेंगे. भारत के मैचों में अक्सर देखा गया है कि हार्दिक रोहित से टिप्स लेते नजर आते हैं. मालूम हो कि हार्दिक पंड्या टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह वनडे में भी कमान संभालते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हार्दिक को कप्तान नियुक्त नहीं किया है.
हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ रिकार्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भी जानते हैं कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है. सीमित ओवरों में उनका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि विश्व कप में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है. ऐसे में वह हार्दिक को वो सब कुछ बता और सिखा भी रहे हैं जो उन्होंने सालों के अनुभव से हासिल किया है.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है. पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत 70 के आसपास है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 209 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो अर्धशतक हैं. इसके अलावा दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उन्होंने इन मैचों में 6 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, बेहद चौंकाने वाला है नाम