भारतीय टीम (Team India) ने अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका इसकी मेजबानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टी20 विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी बीच अब टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी की जल्द ही मैदान पर वापसी होने वाली है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India के लिए सामने आई खुशखबरी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में की जाएगी। कुल 20 टीमें इसका हिस्सा होंगी। सभी टीमों ने वर्ल्ड के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके अलावा वह आईपीएल 2024 का भी हिस्सा होंगे। लिहाजा, उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिट होने किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
Hardik Pandya all set to captain India against Afghanistan in the T20i series. (TOI). pic.twitter.com/I224igg4Nh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2023
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार Team India खेलेगी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए अभी तक टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम समर्थक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिलती है या नहीं।
क्योंकि भारतीय चयनकर्ता लंबे समय से सीनियर खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से दूर रख रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में ही हुआ है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू