भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय क्रिकेट मैदान से दूर हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेक दिया गया। पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पंड्या का सीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच वह टी20 में शानदार कप्तान बनकर भी उभरे। लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के संन्यास से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो फैंस को हैरान कर सकती है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Hardik Pandya के संन्यास पर बड़ी अपडेट!
दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए कई साल हो गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें भारत की सफेद जर्सी में नहीं देखा गया है। हालांकि, फैंस हार्दिक पंड्या के इस फॉर्मेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना नामुमकिन लग रहा है।
साल 2022 में टीम इंडिया में धमाकेदार कमबैक करने के बाद हार्दिक पंड्या ने टेस्ट में अपनी रुचि नहीं दिखाई। उनका सारा फोकस वनडे और टी20 क्रिकेट में बना हुआ है। इसी वजह से उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल का भी हिस्सा नहीं बनाया गया। ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऐसा रहा है Hardik Pandya का टेस्ट क्रिकेट करियर
हार्दिक पंड्या का टेस्ट क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा है। इस प्रारूप में वह महज 11 मुकाबले ही खेल सके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। बल्लेबाजी करते हुए 18 पारियों में हार्दिक पंड्या ने 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। बात की जाए गेंदबाजी की तो 19 पारियों में वह 17 विकेट झटका चुके हैं।
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, कुछ समय पहले उन्होंने बयान दिया था कि उनकी बॉडी टेस्ट के लिए तैयार नहीं है। इसलिए वह इस फॉर्मेट से दूर रहना चाहते हैं। इसलिए कयास लगे जा रहे हैं कि वह कभी भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां