हार्दिक पांड्या जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, खुद बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 04 Feb 2023, 08:18 AM

भारती टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था. जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाते हुए मेहमान टीम को 2-1 से धूल चटा दी. इस दौरान पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. खास कर वह गेंदबाजी में काफी खिफायती साबित हुए. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद वह क्रिकेट के इस प्रारूप से अपने हाथ खींच सकते हैं.
क्या Hardik Pandya इस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की मुख्य कड़ी है. जो धुआंधार बल्लेबाजी के साथ-साथ पांचवें गेंदबाजी की भूमिका भी निभाते हैं. उनका टीम में होना भारत को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है. वहींउन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसी बात कही कि उनके समर्थकों को बड़ा झटका लग सकता है.
न्यूज़ीलैंड सीरीज के आखिरी मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में प्लांन और वापसी पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा,"अभी, मैं सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है, और अगर समय सही है और शरीर ठीक है." अगर वह सच में ऐसा सोच रहे हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है.
टेस्ट क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Hardik-Pandya--1024x538.jpg)
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अधिक महत्व दिया जाता है. लेकिन धीरे-धीरे बदलते क्रिकेट साथ खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शैली में प्ररिवर्तन देखने को मिला है. हर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से अपने आप को किसी एक प्रारूर का विशेषज्ञ बना लिया है. जिसकी वजह से उस खिलाड़ी बोर्ड द्वारा उसी फॉर्मट में खेलने के लिए चुना जाता है.
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिया पाए. लेकिन वह सफेद गेंद के साथ अद्भुत नजर आते हैं. बता दें कि पांड्या ने रेड बॉल के साथ साल 2017 में अपना डेब्यू किया था और साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था..
वह तकरीबन एक साल में 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। जिनमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं गेंदबाजी की बात कंरे तो हार्दिक ने अबतक 11 टेस्ट में 17 विकेट विकेट चटकाए हैं. इन आंकड़ो के बाद कह सकते हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट सूट नहीं करता है. इसीलिए वह सफेद गेंद पर अपना फोकस करना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह की जगह खाने आ रहा है उमरान मलिक का दोस्त, 150 KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी
Tagged:
IND vs AUS Test Series 2023 hardik pandya